ETV Bharat / sports

यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन पर बोली बड़ी बात, कहा- 'यह कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद का नतीजा है' - IPL 2024 - IPL 2024

ईटीवी भारत के आदित्य इघे के साथ एक विशेष बातचीत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत के बाद खुलकर बात की है. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के लिए आरसीबी की टीम को धन्यावाद कहा है. पढ़िए पूरी खबर...

यश दयाल
yash dayal (IANS Photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अंतिम ओवर फेंककर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. उनके साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान यश दयाल ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत, खुद के ऊपर विश्वास और सोचे हुए सपने की तरह है. बता दें कि शनिवार को रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके को आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने से रोकने के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को गेंद फेंकी और यश दयाल ने धोनी को आउट किया और रविंद्र जडेजा से अंतिम दोनों बॉल खाली निकालकर टीम को जीत दिलाते हुए प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

यश दयाल ने माता-पिता को लेकर बोली बड़ी बात
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दयाल ने कहा कि, 'उनके माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनकी मदद की है. जाहिर तौर पर यह मेरी कड़ी मेहनत, खुद के ऊपर विश्वास करने और सपनों के सच करने की वजह से हुआ है. इसके साथ ही मुझे लगता है कि यह सब मेरे प्रति मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत, उनकी देखभाल और मेरी स्कूली शिक्षा का नतीजा है. उन्होंने खेल में मेरी रुचि के बाद मुझे इस दिशा में बढ़ाने में कड़ी मेहनत की और यहां तक पहुंचा है. मेरे माता-पिता ने हर स्थिति में मेरी मदद की. उनका सारा बलिदान मुझे अन्य प्रसिद्ध हस्तियों की तरह सफल देखने के लिए था, जो वर्तमान में दूसरों के लिए प्रेरणा हैं'.

आरसीबी की टीम और सीनियर खिलाड़ियों का जताया आभारठ
प्रयागराज में जन्मे 6 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'टीम प्रबंधन और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के समर्थन ने भी संकट की स्थिति में मेरी मदद की है. इसका श्रेय मेरी टीम आरसीबी, विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जाता है. वे सभी बहुत अनुभवी और बहुत मददगार हैं. उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने में मदद की. मैं कहूंगा, मुझे टीम प्रबंधन से उचित समर्थन, उचित सेटअप और बहुत सकारात्मक माहौल मिला है'.

क्रिकेट के खेल को लेकर यश ने बोली बड़ी बात
यश दयाल ने आगे कहा, 'यह शारीरिक से अधिक मानसिक खेल है. कुछ बड़े नामों के साथ उच्चतम स्तर पर खेलने और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. आईपीएल, घरेलू क्रिकेट या ऑफ-सीजन के दौरान, मैं अनुभवी लोगों के साथ संवाद करने की कोशिश करता हूंट.

कप्तान फाफ ने दिया था यश को बड़ा सम्मान
इस शानदार गेंदबाजी के बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने मैच के अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को समर्पित किया था. फाफ कहा था, 'मैं इस मैन ऑफ द मैच को यश दयाल को समर्पित करता हूं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह एक बिल्कुल नए व्यक्ति के लिए अविश्वसनीय थी. वह इसके हकदार हैं'.

आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि लोग आरसीबी की जीत को लंबे समय तक याद रखेंगे. दिसंबर 2023 में दुबई में आयोजित मिनी नीलामी में 5 करोड़ रुपये में चुने गए दयाल ने इस सीज़न में फ्रेंचाइजी के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर अपनी योग्यता साबित की, वह 13 मैचों में 8.94 की अच्छी इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : RR Vs RCB: एलिमिनेटर में कौन किस-पर पड़ेगा भारी, देखिए ये रोमांचक आंकड़े

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अंतिम ओवर फेंककर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. उनके साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान यश दयाल ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत, खुद के ऊपर विश्वास और सोचे हुए सपने की तरह है. बता दें कि शनिवार को रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके को आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने से रोकने के लिए अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को गेंद फेंकी और यश दयाल ने धोनी को आउट किया और रविंद्र जडेजा से अंतिम दोनों बॉल खाली निकालकर टीम को जीत दिलाते हुए प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

यश दयाल ने माता-पिता को लेकर बोली बड़ी बात
ईटीवी भारत से खास बातचीत में दयाल ने कहा कि, 'उनके माता-पिता ने हर परिस्थिति में उनकी मदद की है. जाहिर तौर पर यह मेरी कड़ी मेहनत, खुद के ऊपर विश्वास करने और सपनों के सच करने की वजह से हुआ है. इसके साथ ही मुझे लगता है कि यह सब मेरे प्रति मेरे माता-पिता की कड़ी मेहनत, उनकी देखभाल और मेरी स्कूली शिक्षा का नतीजा है. उन्होंने खेल में मेरी रुचि के बाद मुझे इस दिशा में बढ़ाने में कड़ी मेहनत की और यहां तक पहुंचा है. मेरे माता-पिता ने हर स्थिति में मेरी मदद की. उनका सारा बलिदान मुझे अन्य प्रसिद्ध हस्तियों की तरह सफल देखने के लिए था, जो वर्तमान में दूसरों के लिए प्रेरणा हैं'.

आरसीबी की टीम और सीनियर खिलाड़ियों का जताया आभारठ
प्रयागराज में जन्मे 6 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'टीम प्रबंधन और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के समर्थन ने भी संकट की स्थिति में मेरी मदद की है. इसका श्रेय मेरी टीम आरसीबी, विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जाता है. वे सभी बहुत अनुभवी और बहुत मददगार हैं. उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने में मदद की. मैं कहूंगा, मुझे टीम प्रबंधन से उचित समर्थन, उचित सेटअप और बहुत सकारात्मक माहौल मिला है'.

क्रिकेट के खेल को लेकर यश ने बोली बड़ी बात
यश दयाल ने आगे कहा, 'यह शारीरिक से अधिक मानसिक खेल है. कुछ बड़े नामों के साथ उच्चतम स्तर पर खेलने और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. आईपीएल, घरेलू क्रिकेट या ऑफ-सीजन के दौरान, मैं अनुभवी लोगों के साथ संवाद करने की कोशिश करता हूंट.

कप्तान फाफ ने दिया था यश को बड़ा सम्मान
इस शानदार गेंदबाजी के बाद टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने मैच के अपना प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को समर्पित किया था. फाफ कहा था, 'मैं इस मैन ऑफ द मैच को यश दयाल को समर्पित करता हूं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह एक बिल्कुल नए व्यक्ति के लिए अविश्वसनीय थी. वह इसके हकदार हैं'.

आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि लोग आरसीबी की जीत को लंबे समय तक याद रखेंगे. दिसंबर 2023 में दुबई में आयोजित मिनी नीलामी में 5 करोड़ रुपये में चुने गए दयाल ने इस सीज़न में फ्रेंचाइजी के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर अपनी योग्यता साबित की, वह 13 मैचों में 8.94 की अच्छी इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : RR Vs RCB: एलिमिनेटर में कौन किस-पर पड़ेगा भारी, देखिए ये रोमांचक आंकड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.