नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े खेल त्योहार 'आईपीएल' का खुमार धीरे धीरे चढ़ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आयोजन करा सकता है. और इसका समापन 26 मई को होने की संभावना है. आईपीएल खत्म होने के 5 दिन बाद ही टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है जिसका समय पहले ही निर्धारित है.
-
IPL 2024 (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Starts from 22nd March.
- The Final on 26th May. pic.twitter.com/UkE8atwMBs
">IPL 2024 (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024
- Starts from 22nd March.
- The Final on 26th May. pic.twitter.com/UkE8atwMBsIPL 2024 (Cricbuzz):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 22, 2024
- Starts from 22nd March.
- The Final on 26th May. pic.twitter.com/UkE8atwMBs
टी20 विश्व कप 2024 इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल अगर 26 मई तक चलता है तो भारत का मैच उसके 9 दिन बाद 5 जून को खेला जाएगा. खबर यह भी है कि डब्लयूपीएल 22 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा उसके पांच दिन बाद 22 मार्च से आईपीएल कराए जाने की उम्मीद है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ऐसे में यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर आईपीएल विश्व कप 2024 के सिर्फ पांच दिन पहले समाप्त होता है तो विदेशी खिलाड़ी उससे पहले अपना फोकस विश्व पर करने के लिए आईपीएल बीच में भी छोड़ सकते हैं. फिलहाल भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास कर रहे हैं. बीसीसीआई ने अभी तक दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड की घोषणा की है.
पिछले साल 2023 में आईपीएल का आयोजन 31 मार्च से 28 मई तक हुआ था. इस बार आईपीएल टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर 9 दिन पहले आयोजित कराया जा सकता है.