नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही विराट कोहली एंड कंपनी का आईपीएल 2024 का सफर भी खत्म हो गया. इस दर्दनाक हार से फैंस के दिल तो टूटे ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. मैच हारने के बाद फैंस को पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार की एक बार फिर से याद आ गई.
दरअसल, इस हार के बाद विराट कोहली ने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दीं. जिसके बाद से फैंस के दिमाग में यह बात चल रही है कि विराट कोहली ने हार के बाद गिल्लियां क्यों गिराई. इसके साथ ही फैंस को वनडे विश्व कप 2023 की भी याद आई जब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद कोहली ने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दी थी.
दिल तोड़ने वाली हार के बाद कोहली गिराते हैं गिल्लियां
विराट कोहली के गिल्लियां गिराने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी दोनों तस्वीर वायरल हुई. ऐसे में फैंस कह रहे हैं कि कोहली जब किसी हार से काफी दुखी होते हैं तो हार के बाद विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा देते हैं. वनडे विश्व कप फाइनल में भी विराट को ट्रॉफी और फाइनल में जीत की काफी उम्मीदें थी लेकिन उस हार के बाद कोहली का दिल टूट गया और वह काफी दुखी हुए.
एलिमिनेटर में हार ने तोड़ा कोहली का दिल
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में काफी रोमांचक ढंग से पहुंची आरसीबी को एलिमिनेटर में मिली हार के बाद कोहली ने फिर से ऐसा किया. आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराने के बाद कोहली प्लेऑफ में पहुंचने पर भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से जीत के आंसू भी निकले थे और उनका सेलिब्रेशन भी काफी आक्रामक था ऐसे में उनको राजस्थान के खिलाफ जीत की उम्मीद थी. लेकिन हार के बाद उन्होंने विकेट के पास जाकर गिल्लियां गिरा दी. ऐसे में फैंस मान रहे हैं कि जब विराट किसी बड़ी हार से दुखी होते हैं तो विकेट से गिल्लियां गिरा देते हैं.