ETV Bharat / sports

WATCH: कगिसो रबाडा के पॉडकास्ट में विराट ने मारी शानदार एंट्री, जमकर हुई मस्ती - IPL 2024 - IPL 2024

PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमों की टक्कर आज होने वाली है. उससे पहले पंजाब के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ विराट कोहली मस्ती करते हुए नजर आए. पढ़िए खबर...

Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास सत्र के दौरान (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 9, 2024, 3:41 PM IST

हैदराबाद: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान के अंदर और बाहर अपनी मजेदार हरकतों के लिए जाने जाते हैं. भारत के पूर्व कप्तान अक्सर मैदान के साथ-साथ स्टेडियम के बाहर भी अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में कोहली ने अपने मज़ेदार व्यक्तित्व की झलक तब दी जब उन्होंने 'विलो टॉक' नामक पॉडकास्ट में प्रवेश किया, जहां कैगिसो रबाडा गेस्ट थे.

विराट का रबाडा से किया मजाक
विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, रबाडा को विराट कोहली के रूप में एक सरप्राइजिंग गेस्ट मिला, जो दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के एकदम से सामने आ गया और फनी अंदाज में अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. कोहली ने 28 वर्षीय खिलाड़ी के साथ मजेदार मजाक किया, जहां रबाडा ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज उन्हें कमजोर गेंदबाज मानते हैं.

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपने शानदार फॉर्म के साथ मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 पारियों में 67.75 के औसत और 148.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 542 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रनों की पारी भी खेली, जहां रबाडा से उनका सामना हुआ था.

गुरुवार को जब आरसीबी और पीबीकेएस (पंजाब किंग्स) आमने-सामने होंगे तो रबाडा और कोहली एक-दूसरे के सामने होंगे. दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी होगी क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें इसकी जरूरत है.

ये खबर भी पढ़ें: धर्मशाला में दिखा RCB के खिलाड़ियों का जलवा, झरने में कप्तान फाफ ने की जमकर मस्ती

हैदराबाद: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अक्सर मैदान के अंदर और बाहर अपनी मजेदार हरकतों के लिए जाने जाते हैं. भारत के पूर्व कप्तान अक्सर मैदान के साथ-साथ स्टेडियम के बाहर भी अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में कोहली ने अपने मज़ेदार व्यक्तित्व की झलक तब दी जब उन्होंने 'विलो टॉक' नामक पॉडकास्ट में प्रवेश किया, जहां कैगिसो रबाडा गेस्ट थे.

विराट का रबाडा से किया मजाक
विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, रबाडा को विराट कोहली के रूप में एक सरप्राइजिंग गेस्ट मिला, जो दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के एकदम से सामने आ गया और फनी अंदाज में अजीबो-गरीब हरकत करने लगा. कोहली ने 28 वर्षीय खिलाड़ी के साथ मजेदार मजाक किया, जहां रबाडा ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज उन्हें कमजोर गेंदबाज मानते हैं.

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपने शानदार फॉर्म के साथ मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 पारियों में 67.75 के औसत और 148.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ 542 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के खिलाफ 77 रनों की पारी भी खेली, जहां रबाडा से उनका सामना हुआ था.

गुरुवार को जब आरसीबी और पीबीकेएस (पंजाब किंग्स) आमने-सामने होंगे तो रबाडा और कोहली एक-दूसरे के सामने होंगे. दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी होगी क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें इसकी जरूरत है.

ये खबर भी पढ़ें: धर्मशाला में दिखा RCB के खिलाड़ियों का जलवा, झरने में कप्तान फाफ ने की जमकर मस्ती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.