नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस साल उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. आरसीबी ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 7 मैचों में हार का सामान करना पड़ा है. टीम इस सीजन अब तक केवल 1 मैच जीत पाई है. इसके वाबजूद टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है.
कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन हुए हैं. उनके सिर पर इस समय ऑरेंज कैप सजा हुआ है. उन्होंने इस सीजन अब तक हुए 8 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 379 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं. अब विराट अपने अगले मैच के लिए हैदराबाद पहुंच गए हैं.
दरअसल आरसीबी को अपना अगला मैच में गुरुवार यानी 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है. इस मैच के लिए विराट हैदराबाद पहुंच गए हैं, जहां से उनका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विराट हैदराबाद में नजर आ रहे हैं. इस दौरान फैंस की विराट के लिए दीवानगी देखते ही बन रही है. इससे पहले मुंबई से हैदराबाद के लिए निकलते समय का भी उनका एक वीडियो सामने आया था.
इस सीजन एसआरएच की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, वो टूर्नामेंट में तीन बार सबसे बड़ा स्कोर बना चुकी है. हैदराबाद की टीम 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ 10 अंक लेकर नंबर 3 पर बनी हुई है. ऐसे में 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर मौजूद आरसीबी के लिए हैदराबाद से जीत पाना आसान नहीं होगा.