नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 7 अप्रैल तक खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल के दूसरे दिन यानि कि 23 फरवरी को ही फैंस को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मोहाली खेलेंगी जबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक दूसरे के साथ खेलेंगी.
आईपीएल का पहले फेज 22 मार्च से 7 अप्रैल तक खेला जाने वाला है. इस पहले फेज में सभी 10 टीमों को कुल 21 मैच खेलने हैं. ऐसे में 6 टीम 4-4 मैच खेलने वाली हैं तो वहीं, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 5-5 मैच खेलेंगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुल 3 मैच ही खेलेगी. ये सभी मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. आईपीएल के इस पहले फेज का अंतिम मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में मैच खेला जाएगा.
आईपीएल 2024 के सभी 10 वेन्यू
- चेन्नई
- बेंगलुरु
- अहमदाबाद
- मोहाली
- विशाखापट्टनम
- मुंबई
- हैदराबाद
- लखनऊ
- जयपुर
- कोलकाता
आईपीएल 2024 की सभी 10 टीमों के मैच का शेड्यूल
चेन्नई सुपर सुपर किंग्स
मुंबई इंडियंस
दिल्ली कैपिटल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
राजस्थान रॉयल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
सनराइजर्स हैदराबाद
पंजाब किंग्स
गुजरात टाइटंस
लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल के चैयरमेन अरुण धूमल ने पहले ही बता दिया था कि बीसीसीआई भारत सरकार के साथ मिलकर आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान करने वाली हैं. बता दें कि भारत में लोकसभा चुनवा 2024 की तारीखों का भी जल्दी ऐलान हो सकता है ऐसे में आईपीएल और चुनाव की तारीकों का क्लैस होने से बचाना बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता होगी.