ETV Bharat / sports

राजस्थान की जीत के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी गुजरात, जानिए मैच से जुड़ी ये अहम बातें - RR vs GT - RR VS GT

राजस्थान के जयपुर में आज धमाकेदार टक्कर होने वाली हैं. आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर अभी तक अजेय टीम राजस्थान रॉयल्स से होने वाली है. मैच से पहले जानिए ये खास बातें...

RR VS GT
RR VS GT
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 11:00 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच आज यानी 10 अप्रैल (बुधवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान की टीम की कमान संजू सैमसन संभालेंगे तो वहीं, गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से गुजरात जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान अपनी विजय रथ को जारी रखना चाहेगी.

आरआर और जीटी का अब तक का सफर - इस सीजन अब तक राजस्थान ने 4 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में जीत हासिल हुई हैं. इसके साथ आरआर 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. जीटी ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 मैच में जीत और बाकी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जीटी लखनऊ से हारकर इस मैच में आ रही हैं तो वहीं राजस्थान आरसीबी को धूल चटा कर इस मैच में आ रही है.

पिच रिपोर्ट - सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं. तो पुरानी गेंद के साथ स्पिनर भी एक्शन में आते हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में अंडर द लाइट्स बैटिंग करना फायदेमंद साबित होता है.

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े - आरआर और जीटी की टीमों की भिड़त अब तक आईपीएल में सिर्फ 5 बार हुई हैं. इस दौरान 4 बार राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक बार गुजरात की टीम को राजस्थान की टीम हरा पाई है. जीटी का राजस्थान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 192 है, तो आरआर का जीटी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन हैं. ऐसे में गुजरात का पलड़ा राजस्थान पर भारी लग रही हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - राजस्थान के लिए जोस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. तो वहीं गेंद के साथ ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल अपनी छाप छोड़ सकते हैं. गुजरात को शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और राहुल तेवतिया से रनों बनाने की उम्मीद होगी, जबकि गेंद के साथ नूर अहमद, राशिद खान और मोहित शर्मा धमाल मचा सकते हैं.

राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, नंद्रे बर्गर.

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, राशिद खान, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच आज यानी 10 अप्रैल (बुधवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान की टीम की कमान संजू सैमसन संभालेंगे तो वहीं, गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. इस मैच से गुजरात जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं, राजस्थान अपनी विजय रथ को जारी रखना चाहेगी.

आरआर और जीटी का अब तक का सफर - इस सीजन अब तक राजस्थान ने 4 मैच खेले हैं और उसे सभी मैचों में जीत हासिल हुई हैं. इसके साथ आरआर 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. जीटी ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 2 मैच में जीत और बाकी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जीटी लखनऊ से हारकर इस मैच में आ रही हैं तो वहीं राजस्थान आरसीबी को धूल चटा कर इस मैच में आ रही है.

पिच रिपोर्ट - सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट चटकाते हैं. तो पुरानी गेंद के साथ स्पिनर भी एक्शन में आते हैं. इस पिच पर दूसरी पारी में अंडर द लाइट्स बैटिंग करना फायदेमंद साबित होता है.

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े - आरआर और जीटी की टीमों की भिड़त अब तक आईपीएल में सिर्फ 5 बार हुई हैं. इस दौरान 4 बार राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा है. सिर्फ एक बार गुजरात की टीम को राजस्थान की टीम हरा पाई है. जीटी का राजस्थान के खिलाफ उच्चतम स्कोर 192 है, तो आरआर का जीटी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन हैं. ऐसे में गुजरात का पलड़ा राजस्थान पर भारी लग रही हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - राजस्थान के लिए जोस बटलर, संजू सैमसन और रियान पराग अहम बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. तो वहीं गेंद के साथ ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल अपनी छाप छोड़ सकते हैं. गुजरात को शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और राहुल तेवतिया से रनों बनाने की उम्मीद होगी, जबकि गेंद के साथ नूर अहमद, राशिद खान और मोहित शर्मा धमाल मचा सकते हैं.

राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, नंद्रे बर्गर.

गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, राशिद खान, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Last Updated : Apr 10, 2024, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.