जयपुर : आईपीएल 2024 का 9वां मैच आज यानी गुरुवार को जयपुर में खेला जाएगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम में टूर्नामेंट की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पहले खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. एक तरफ सैमसन जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे, वहीं पंत सीजन की पहली जीत की तलाश में हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. जिसमें राजस्थान रॉयल्स 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच जीते हैं. ये मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. राजस्ठान रॉयल्स का पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट के साथ खेला गया था जिसमें राजस्थान ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी. जबकि दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मुकाबले में ऋषभ पंत पर फिर से निगाहें रहेंगी. एक्सीडेंट के बाद फिर से मैदान पर वापसी कर रहे पंत चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह टीम के लिए खास प्रदर्शन करे. पहले मुकाबले में पंत ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए थे.
पिच रिपोर्ट - यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन नई गेंद से गेंदबाजों को भी शुरू में मदद मिलने के आसार रहते हैं. मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है, क्योंकि एक बार गेंद जब पुरानी हो जाती है तो बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नंद्रे बर्ग
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार