ETV Bharat / sports

ट्रेविस हेड, दिनेश कार्तिक और क्लासेन ने लूटी महफील, बना आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल, जनिए - Top Moments Of Match - TOP MOMENTS OF MATCH

आरसीबी और एसआरएच के बीच हुई धमाकेदार टक्कर में कई खिलाड़ी चमके. इस मैच के दौरान मैदान पर दर्शकों ने खिलाड़ियों पर खूब प्यार लुटाया. आइए मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक नजर फिर से टालते हैं.

RCB vs SRH
RCB vs SRH
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. ये मैच काफी धमाकेदार रहा और इसे हैदराबाद ने 25 रनों से जीत लिया. इस मैच में बना स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगे. इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ड्रेविस हेट ने तूफानी अंदाज में शतक भी लगाया. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक बार फिर नजर डालते हैं.

ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही - एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेट ने 20 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए और 39 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही हेड आईपीएल के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

अभिषेक और हेड के बीच धमाकेदार साझेदारी - इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए हैदराबाद के लिए 8.1 ओवर 108 रनों की साजेदारी की, इसमें अभिषेक शर्मा का योगदान 34 रनों का रहा.

हेनरिक क्लासेन ने मचाया धमाल - हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन के तूफानी अंदाज में मैदान पर छक्के-चौके लगाए. उन्होंने टीम के लिए 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों के साथ 67 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.13 का रहा. उनके छक्के के साथ सीजन के 500 छक्के भी पूरे हुए.

अब्दुल समद ने की चौके- छ्क्कों की बरसात - इस मैच के अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पहले लगातार 2 चौके लगाए और फिर उसके बाद लगातार दो छक्के जड़ दिए. उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली.

आईपीएल के सबसे हाईएस्ट टोटल बना - हैदराबाद के बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के चलते आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे हाईएस्ट टोटल बना. एसआरएच ने अपने पुराने उच्चतम टोटल 277 को पीछे छोड़ इस बार 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए.

विराट ने मैदान के बाहर पहुंचाई गेंद - इस मैच में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने 20 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 42 रनों की पारी खेली.

फाफ डु प्लेसि ने भी दिखाया दम - आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी दम लगाई और एसआरएच के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 62 रनों की पारी खेली.

हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर बरसे कार्तिक - इस मैच में दिनेश कार्तिक जमकर हैदराबाद के गेंदबाजों पर बरसे. उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छ्क्कों के साथ 83 रनों की पारी खेली. लेकिन आरसीबी के ये सभी बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टोटल को हासिल नहीं कर पाए.

कार्तिक को दर्शकों ने सराह - दिनेश कार्तिक को उनकी इस शानदार पारी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों के द्वासा स्टेडिंग ओवेशन मिली.

पैट कमिंस ने किए 3 शिकार - पैट कमिंस ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए. कमिंसने फाफ डु प्लेसिस (62), सौरव चौहान (0) और महिपाल लोमरोर (19) को पवेलियन भेजा.

मैच का पूरा हाल - इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 287 रन बनाए. आरसीबी की टीम 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाई और 25 रनों से मैच हार गई. ये आरसीबी की 7 मैचों में लगातार छठी हार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. ये मैच काफी धमाकेदार रहा और इसे हैदराबाद ने 25 रनों से जीत लिया. इस मैच में बना स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगे. इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ड्रेविस हेट ने तूफानी अंदाज में शतक भी लगाया. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक बार फिर नजर डालते हैं.

ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही - एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेट ने 20 गेंदो में अपने 50 रन पूरे किए और 39 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए. इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही हेड आईपीएल के चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

अभिषेक और हेड के बीच धमाकेदार साझेदारी - इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए हैदराबाद के लिए 8.1 ओवर 108 रनों की साजेदारी की, इसमें अभिषेक शर्मा का योगदान 34 रनों का रहा.

हेनरिक क्लासेन ने मचाया धमाल - हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन के तूफानी अंदाज में मैदान पर छक्के-चौके लगाए. उन्होंने टीम के लिए 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों के साथ 67 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.13 का रहा. उनके छक्के के साथ सीजन के 500 छक्के भी पूरे हुए.

अब्दुल समद ने की चौके- छ्क्कों की बरसात - इस मैच के अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने पहले लगातार 2 चौके लगाए और फिर उसके बाद लगातार दो छक्के जड़ दिए. उन्होंने 10 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रनों की पारी खेली.

आईपीएल के सबसे हाईएस्ट टोटल बना - हैदराबाद के बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन के चलते आईपीएल के अब तक के इतिहास का सबसे हाईएस्ट टोटल बना. एसआरएच ने अपने पुराने उच्चतम टोटल 277 को पीछे छोड़ इस बार 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए.

विराट ने मैदान के बाहर पहुंचाई गेंद - इस मैच में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जमकर चौके-छक्के लगाए. उन्होंने 20 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 42 रनों की पारी खेली.

फाफ डु प्लेसि ने भी दिखाया दम - आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी दम लगाई और एसआरएच के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 62 रनों की पारी खेली.

हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर बरसे कार्तिक - इस मैच में दिनेश कार्तिक जमकर हैदराबाद के गेंदबाजों पर बरसे. उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छ्क्कों के साथ 83 रनों की पारी खेली. लेकिन आरसीबी के ये सभी बल्लेबाज आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टोटल को हासिल नहीं कर पाए.

कार्तिक को दर्शकों ने सराह - दिनेश कार्तिक को उनकी इस शानदार पारी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों के द्वासा स्टेडिंग ओवेशन मिली.

पैट कमिंस ने किए 3 शिकार - पैट कमिंस ने 4 ओवर में 43 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए. कमिंसने फाफ डु प्लेसिस (62), सौरव चौहान (0) और महिपाल लोमरोर (19) को पवेलियन भेजा.

मैच का पूरा हाल - इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 287 रन बनाए. आरसीबी की टीम 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन ही बना पाई और 25 रनों से मैच हार गई. ये आरसीबी की 7 मैचों में लगातार छठी हार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट
Last Updated : Apr 16, 2024, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.