ETV Bharat / sports

भूल जाएंगे चौके-छक्कों की गिनती! RCB vs SRH मैच में जमकर गरजा बल्ला, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स - IPL 2024 - IPL 2024

एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और एसआरएच के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिली. इस मैच में बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया और मैदान पर चौके-छक्कों की जमकर बरसात हुई और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. पढ़िए पूरी खबर...

RCB vs SRH
RCB vs SRH
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में धमाकेदार मुकाबले देखे जा रहे हैं, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज अपने प्रदर्शन से मैदान पर कहर बरसा रहे हैं. बीते सोमवार को हुआ आईपीएल 2024 30वां मैच भी कुछ ऐसा ही धमाकेदार रहा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गया. इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया.

हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 287 रन बनाए. आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन से आगे नहीं बढ़ पाई और 25 रनों से मैच हार बैठी. इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने और टूटे तो आज हम आपको उनकी रिकॉर्ड्स के बारे में बनाने वाले हैं.

किसी भी टी20 मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके
टी20 क्रिकेट के इतिहास का ये संयुक्त रूप से पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. इस मैच में कुल 81 चौके लगे. इसमें से 43 चौके एसआरएच ने लगाए और 38 चौके आरसीबी की टीम ने लगाए.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल चौके - 81 (साल 2024)
  2. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज : स्थान - सेंचुरियन : कुल चौके - 81 (साल 2023)
  3. मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स : स्थान - रावलपिंडी : कुल चौके - 78 (साल 2023)

किसी भी टी20 मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के
हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेला गया ये मैच टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा छ्कके लगे हैं. इस मैच में कुल 38 छक्के लगे हैं. इसमें से हैदराबाद ने 22 छक्के लगाए और आसीबी की टीम ने 16 छक्के लगाए.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस : स्थान - हैदराबाद : कुल छक्के - 38 (साल 2024)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल छक्के - 38 (साल 2024)
  3. बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज्वान : स्थान - शारजाह : कुल छक्के - 37 (साल 2018)
  4. जमैका तलवाज बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स : स्थान - बासेटेयर : कुल छक्के - 37 (साल 2019)

किसी भी एक टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 30वां मैच टी20 क्रिकेट के इतिहास का पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा रन बने हैं. इस मैच में हैदराबाद ने 287 रन बनाए तो आरसीबी ने 262 रन बनाए. इस स्कोर के साथ इस मैच में कुल 549 रन बने, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में बन सबसे ज्यादा रन हैं.

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बना सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल रन - 549 (साल 2024)
  2. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस : स्थान - हैदराबाद : कुल रन - 523 (साल 2024)
  3. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज : स्थान - सेंचुरियन : कुल रन - 517 (साल 2023)
  4. मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स : स्थान - रावलपिंडी : कुल रन - 515 (साल 2023)
  5. सरे बनाम मिडिलसेक्स : स्थान - द ओवल : कुल रन - 506 (साल 2023)
ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में धमाकेदार मुकाबले देखे जा रहे हैं, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज अपने प्रदर्शन से मैदान पर कहर बरसा रहे हैं. बीते सोमवार को हुआ आईपीएल 2024 30वां मैच भी कुछ ऐसा ही धमाकेदार रहा. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गया. इस मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया.

हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 287 रन बनाए. आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 262 रन से आगे नहीं बढ़ पाई और 25 रनों से मैच हार बैठी. इस मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने और टूटे तो आज हम आपको उनकी रिकॉर्ड्स के बारे में बनाने वाले हैं.

किसी भी टी20 मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा चौके
टी20 क्रिकेट के इतिहास का ये संयुक्त रूप से पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. इस मैच में कुल 81 चौके लगे. इसमें से 43 चौके एसआरएच ने लगाए और 38 चौके आरसीबी की टीम ने लगाए.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल चौके - 81 (साल 2024)
  2. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज : स्थान - सेंचुरियन : कुल चौके - 81 (साल 2023)
  3. मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स : स्थान - रावलपिंडी : कुल चौके - 78 (साल 2023)

किसी भी टी20 मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के
हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच खेला गया ये मैच टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा छ्कके लगे हैं. इस मैच में कुल 38 छक्के लगे हैं. इसमें से हैदराबाद ने 22 छक्के लगाए और आसीबी की टीम ने 16 छक्के लगाए.

  1. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस : स्थान - हैदराबाद : कुल छक्के - 38 (साल 2024)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल छक्के - 38 (साल 2024)
  3. बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज्वान : स्थान - शारजाह : कुल छक्के - 37 (साल 2018)
  4. जमैका तलवाज बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स : स्थान - बासेटेयर : कुल छक्के - 37 (साल 2019)

किसी भी एक टी20 मैच में बने सबसे ज्यादा रन
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 30वां मैच टी20 क्रिकेट के इतिहास का पहला ऐसा मैच बन गया है, जिसमें सबसे ज्यादा रन बने हैं. इस मैच में हैदराबाद ने 287 रन बनाए तो आरसीबी ने 262 रन बनाए. इस स्कोर के साथ इस मैच में कुल 549 रन बने, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में बन सबसे ज्यादा रन हैं.

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बना सनराइजर्स हैदराबाद : स्थान - बेंगलुरु : कुल रन - 549 (साल 2024)
  2. सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस : स्थान - हैदराबाद : कुल रन - 523 (साल 2024)
  3. दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज : स्थान - सेंचुरियन : कुल रन - 517 (साल 2023)
  4. मुल्तान सुल्तांस बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स : स्थान - रावलपिंडी : कुल रन - 515 (साल 2023)
  5. सरे बनाम मिडिलसेक्स : स्थान - द ओवल : कुल रन - 506 (साल 2023)
ये खबर भी पढ़ें : आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट
Last Updated : Apr 16, 2024, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.