ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024: धोनी के पोस्ट ने बढ़ाया फैंस के बीच सस्पेंस, नए रोल में आने की बोली बात - आईपीएल 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर फैंस के बीच हलचल मचा दी है. उनका ये पोस्ट आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले आया है.

MS Dhoni
एमएस धोनी
author img

By IANS

Published : Mar 4, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. उनके इस फेसबुक पोस्ट ने फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें'. उनके फेसबुक पर ये लिखने के बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की नई भूमिका को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. हर कोई उनके नए रोल के बारे में जानने के लिए बेताब है. कुछ यूजर्स का कहना है कि धोनी अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव करने की बात कर रहे हैं, तो कुछ ये भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं धोनी बतौर खिलाड़ी संन्यास लेकर किसी नई भूमिका में सीएसके के साथ नजर तो नहीं आएंगे.

धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था. उस समय धोनी ने कहा था कि आईपीएल 2024 में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा. हालांकि उनकी इस नई पोस्ट ने एक बार फिर आईपीएल 2024 के आगाज से पहले फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है.

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा. इस समय महेंद्र सिंह धोनी अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने शानदार लुक से लगातार लाइम लाइट लूट रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एंडरसन ने की हिमाचल की वादियों में जमकर मस्ती, पानी में लगाई रिकवरी डुबकी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. उनके इस फेसबुक पोस्ट ने फैन्स के बीच सस्पेंस बढ़ा दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नए सीजन और नई 'भूमिका' के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें'. उनके फेसबुक पर ये लिखने के बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की नई भूमिका को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. हर कोई उनके नए रोल के बारे में जानने के लिए बेताब है. कुछ यूजर्स का कहना है कि धोनी अपने बैटिंग आर्डर में बदलाव करने की बात कर रहे हैं, तो कुछ ये भी कयास लगा रहे हैं कि कहीं धोनी बतौर खिलाड़ी संन्यास लेकर किसी नई भूमिका में सीएसके के साथ नजर तो नहीं आएंगे.

धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई टीम ने पिछला यानी 2023 सीजन अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराया था. उस समय धोनी ने कहा था कि आईपीएल 2024 में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा. हालांकि उनकी इस नई पोस्ट ने एक बार फिर आईपीएल 2024 के आगाज से पहले फैंस के बीच हलचल तेज कर दी है.

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा. इस समय महेंद्र सिंह धोनी अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में अपने शानदार लुक से लगातार लाइम लाइट लूट रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: एंडरसन ने की हिमाचल की वादियों में जमकर मस्ती, पानी में लगाई रिकवरी डुबकी
Last Updated : Mar 4, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.