नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में एमआई ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया. एमआई की ये इस सीजन की दूसरी जीत है जबकि आरसीबी की पांचवी हार है. इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर आमआई की टीम सांतवें नंबर पर पर पहुंच गई है. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.
विराट-बुमराह की धमाकेदार जंग - इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली को शानदार गेंद पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया.
पाटीदार ने उड़ाए छक्के - इस मैच में आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
डुप्लेसी का दिखा जलवा - आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का ने इस मैच में 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली.
कार्तिक ने खेले अटपटे शॉट - इस मैच में दिनेश कार्तिक ने वाइट लाइन के पास वाली यॉर्कर गेंदों पर थर्डमैन के ऊपर से कई अजीबो-गरीब शॉट खेले और खूब रन बटोरे, उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्को के साथ नाबाद 50 रनों की पारी खेली.
जसप्रीत ने मैदान पर मचाया धमाल - जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने विराट, डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान और विजय कुमार को चलता किया. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
मैदान पर आई किशन की आंधी - ईशान किशन ने मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और छक्कों की लाइन लगा दी. उन्होंने इस मैच में 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों के साथ 69 रनों की आतिशी पारी खेली.
पुराने रंग में लौटे सूर्या - सूर्यकुमार यादव पहले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अपने पूराने रंग में नजर आए. उन्होंने मैदान के चारों और छक्के और चौकों की बौछार कर दी. सूर्या ने 19 गेंदों में 5 चौके और 4 छ्क्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली. 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सूर्या सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो गए.
टॉपले ने पकड़ा शानदार कैच - रोहित शर्मा ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े रीस टॉपले ने हवा में उड़ते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.
मैच का हाल - इस मैच में पहले खलते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए. मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर 27 बॉल शेष रहते हुए मैच जीत लिया.