ETV Bharat / sports

WATCH: धोनी ने फिर बनाया फैंस को अपना दीवाना, छक्कों की हैट्रिक लगाकर किया बड़ा कारनामा - MS DHONI

सीएसके के स्टार खिलाड़ी और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन एमएस धोनी ने मुंबई के वानखेड़े में एमआई के खिलाफ धमाल मचा दिया. उन्होंने इस मैच में छक्कों की बरसात कर एक बड़ा कारनाम अपने नाम कर लिया है.

MS DHONI
धोनी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों में वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं कर पाते हैं. मुंबई के वानखेड़े में धोनी ने 4 गेंदों में 20 रन बनाए और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया. अंत में सीएसके ने एमआई को 20 रनों से हरा दिया. धोनी के 20 रन ही मैच की हार और जीत का अंतर साबित हुए हैं.

धोनी ने हार्दिक की 3 गेंदों पर मारे 3 छ्क्के
इस मैच में धोनी 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उस समय टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 186 रन था. हार्दिक पांड्या के इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने कवर्स के ऊपर से एक जबरदस्त छक्का लगाया. इसके बाद हार्दिक ने गेंद को आगे डाल और धोनी ने मिडऑन और डीपमिडविकेट के बीच में से एक करारा छक्का जड़ दिया. हार्दिक ने धोनी को तीसरी गेंद पेड पर फुलटॉस डाली, जिसे धोनी ने आर में फाइनलेग की ओर मारा और इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक पूरी कर ली. इस ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने 2 रन बनाए.

धोनी ने 500 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
इस मैच में धोनी ने केवल 4 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्कों की मदद के साथ 20 रन बनाए. इस पारी के दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 500 का रहा. ये अपने ही आप में बहुत बड़ी बात हैं. धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर भी आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में सीएसके ने धोनी के इस धमाके की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए. मुंबई की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई. इस मैच में एमआई के लिए रोहित शर्मा ने शतक लगाया लेकिन उनका ये शतक बेकार गया.

धोनी ने 5000 रन किए पूरे
इस मैच में धोनी ने 20 रनों की पारी के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5000 रन बना चुके हैं. वो ऐसा करने वाले सीएसके के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. फ्रेंचाइजी के लिए 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. उन्होंने 192 पारियो में 5000 रन पूरे किए थे. जबकि धोनी ने ये मुकाम 255 पारियों में पूरा किया है. इस समय धोनी चेन्नई के लिए 5127 रन बना चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : KKR के खिलाफ नए रंग में क्यों नजर आएंगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जानिए वजह

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदों में वो कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं कर पाते हैं. मुंबई के वानखेड़े में धोनी ने 4 गेंदों में 20 रन बनाए और अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया. अंत में सीएसके ने एमआई को 20 रनों से हरा दिया. धोनी के 20 रन ही मैच की हार और जीत का अंतर साबित हुए हैं.

धोनी ने हार्दिक की 3 गेंदों पर मारे 3 छ्क्के
इस मैच में धोनी 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उस समय टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 186 रन था. हार्दिक पांड्या के इस ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने कवर्स के ऊपर से एक जबरदस्त छक्का लगाया. इसके बाद हार्दिक ने गेंद को आगे डाल और धोनी ने मिडऑन और डीपमिडविकेट के बीच में से एक करारा छक्का जड़ दिया. हार्दिक ने धोनी को तीसरी गेंद पेड पर फुलटॉस डाली, जिसे धोनी ने आर में फाइनलेग की ओर मारा और इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक पूरी कर ली. इस ओवर की अंतिम गेंद पर धोनी ने 2 रन बनाए.

धोनी ने 500 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
इस मैच में धोनी ने केवल 4 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्कों की मदद के साथ 20 रन बनाए. इस पारी के दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 500 का रहा. ये अपने ही आप में बहुत बड़ी बात हैं. धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर भी आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच में सीएसके ने धोनी के इस धमाके की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए. मुंबई की टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और 20 रनों से मैच हार गई. इस मैच में एमआई के लिए रोहित शर्मा ने शतक लगाया लेकिन उनका ये शतक बेकार गया.

धोनी ने 5000 रन किए पूरे
इस मैच में धोनी ने 20 रनों की पारी के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5000 रन बना चुके हैं. वो ऐसा करने वाले सीएसके के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. फ्रेंचाइजी के लिए 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. उन्होंने 192 पारियो में 5000 रन पूरे किए थे. जबकि धोनी ने ये मुकाम 255 पारियों में पूरा किया है. इस समय धोनी चेन्नई के लिए 5127 रन बना चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : KKR के खिलाफ नए रंग में क्यों नजर आएंगी लखनऊ सुपर जायंट्स, जानिए वजह
Last Updated : Apr 15, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.