नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा है. इस सीजन एमआई की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी 3 मैचों में 3 हार के साथ नंबर 10 पर मौजूद है और अभी भी टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. अब मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है. इस मैच में मुंबई की टीम जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोलना चाहेगी. लेकिन इससे पहले लगातार हार से निराश एमआई के खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की है.
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खिलाड़ियों की इस मस्ती का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में को शेयर करते हुए एमआई ने लिखा, ये आराम करने और कुछ क्वालिटी टीम टाइम एक साथ बिताने का समय है. इस वीडियो की शुरुआत में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या नजर आते हैं. वो टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक और रोहित दोनों एक दूसरे के गले मिलते हैं. इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी मनोजरंजक गतिविधियां करते हुए वीडियो में देखे जा सकता हैं.
एमआई के खिलाड़ी इस ब्रेक से काफी रिफ्रेश फील करेंगे और आगे आने वाले मैचों में खिलाड़ी पिछली हार को भुलाकर आगे बढ़ेंगे. इस टीम में खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हो चुकी है. वो जल्दी ही टीम से जुड़ जाएंगे और आगे आने वाले मैचों में मुंबई के लिए खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : MI का कैंप ज्वाइन करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव, प्लेयर्स ने की स्वागत की खास तैयारी