नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मैच 30 अप्रैल (मंगलवार) को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. इस मैच से पहले लखनऊ के फैंस और टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं. अब वो आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
मयंक यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अपने शुरुआती मैचों में ही अपनी तेज रफ्तार से सभी को अपना दीवाना बना लिया. उन्होंने अपने पहले दो मैचों में 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद वो चोटिल हो गए और आने वाले मैचों से बाहर हो गए. अब वो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वापसी कर सकते हैं. मंयक ने फिटनेस टेस्ट दिया था, जिसमें वो पास हो गए हैं. अब वो टीम में जल्द से जल्द वापसी कर सकते हैं.
मयंक ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
मंयक ने इस सीजन कुल 3 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. मयंक ने पंजाब के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 4 ओवर में 27 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने आरसीब के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इन दोनों मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 5 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय एलएसजी 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी हुई है.