नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली हैं. ये मैच आज यानी रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल की नई तेज गेंदबाजी सनसनी बनकर उभरे मंयक यादव के सामने शुभमन गिल की सेना की चुनौती नजर आने वाली हैं. ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में लखनऊ की टीम होम एडवांटेज का पूरा फायदा गुजरात के खिलाफ उठाना चाहेगी.
पिच - इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रनों से भरी हुई हैं, यहां बल्लेबाजों के पास बड़ा स्कोर बनाने के मौका होगा. इसके साथ ही नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो वहीं, गेंद पुरानी होने पर स्पिन गेंदबाजी भी एक्शन में आ सकते हैं. दूसरी पारी में अगर ओस आती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद को ग्रीप करना काफी कठिन हो सकता हैं. लेकिन लखनऊ की इस पिच पर मंयक यादव की तेज रफ्तार विरोधियों के लिए खतरा बन सकती है.
एलएसजी और जीटी की स्थिति - इस समय अंक तालिका में गुजरात टाइटंस सातवें और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे स्थान पर है. लखनऊ इस मैच में आरसीबी को हराकर आ रही हैं तो वहीं, गुजरात को पंजाबा से उनके पिछले मैच में करारी हार मिली थी.
हेड टू हेड - इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान सभी 4 मैच गुजरात ने जीते हैं. लखनऊ की टीम को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. गुजरात के खिलाफ लगातार 4 हार के बाद अब लखनऊ के पास मौका होगा कि वो अपने घर में गुजरात को धूल चटा सके.
दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - इस मैच में लखनऊ के लिए क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मयंक यादव अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. तो वहीं गुजरात के लिए शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा अहम योगदान दे सकते हैं.
लखनऊ-गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा.