ETV Bharat / sports

IPL में सबसे अधिक बार इन गेंदबाजों के सर पर सजा है पर्पल कैप, पढ़ें पूरे रिकॉर्ड - IPL 2024 purple cap holder bowler

IPL 2024 इस साल 22 मार्च से शुरू हो रहा है. सभी खिलाड़ी उससे पहले अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे हैं. बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का जलवा भी इस लीग में देखने को मिलता है. जानिए आईपीएल के इतिहास के Purple cap howlders गेंदबाज...

भुवनेश्वर कुमार और डेवेन ब्रावो
भुवनेश्वर कुमार और डेवेन ब्रावो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 13, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट और दुनिया के सबसे मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज जल्द ही होने वाला है. हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के लगभग सभी टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों रुपये के प्राइज भी जीतते हैं. एक ऐसा ही अवॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के दिया जाता है.

2008 से 2023 से तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. हर साल कोई न कोई गेंदबाज अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर टॉप विकेट टेकर होता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है हालांकि यह कैप लीग के बीच में बदलती रहती है. क्योंकि खिलाड़ियों की विकेट मैच के आधार पर कम ज्यादा होती रहती है. लीग के अंत में फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट होती हैं उसको ही पर्पल कैप होल्डर माना जाता है.

आईपीएल के 16 सीजन में 8 से 8 बार विदेशी खिलाड़ियों ने पर्पल कैप जीती है और 8 बार भारतीय खिलाड़ियों ने यह अवॉर्ड जीता है. जिसमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 3 बार, वेस्टइंडीज के 2 बार, ऑस्ट्रेलिया 1, पाकिस्तान 1, श्रीलंका 1 शामिल हैं. बता दें कि शुरुआत के कुछ सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होते थे.

भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंजीड के डेवेन ब्रावो 2-2 बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस अवार्ड को रिपीट नहीं किया है. बता दें कि पर्पल कैप विनर को आईपीएल में 15 लाख रुपये का प्राइज मनी दिया जाता है. आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में अब तक पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

वर्षखिलाड़ीटीमविकेटऔसत इकोनमीदेशटोटल मैच
2023मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस2818.648.03भारत17
2022युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स2719.527.75भारत17
2021हर्षल पटेलबैंगलोर3214.348.14भारत15
2020कगिसो रबाड़ादिल्ली 3018.268.34साउथ अफ्रीका17
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स2616.576.69साउथ अफ्रीका17
2018एंड्रयू टाईपंजाब248.0018.66ऑस्ट्रेलिया14
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद2614.197.05भारत14
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद2321.307.42भारत17
2015डेवेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स2616.38 7.14वेस्टइंडीज17
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स2319.658.39 भारत17
2013डेवेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स3215.537.95वेस्टइंडीज16
2012मोर्नी मोर्कलदिल्ली डेयरडेविल्स2518.127.19साउथ अफ्रीका16
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस2813.295.95श्रीलंका16
2010प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर2120.427.39भारत16
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर2318.136.98भारत16
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स2212.096.46पाकिस्तान11
यह भी पढ़ें : मैं अपने कमरे में रो रहा था...रोहित चार्टड विमान की व्यवस्था कर रहा था : अश्विन

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट और दुनिया के सबसे मशहूर टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज जल्द ही होने वाला है. हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के लगभग सभी टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर लाखों रुपये के प्राइज भी जीतते हैं. एक ऐसा ही अवॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के दिया जाता है.

2008 से 2023 से तक आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. हर साल कोई न कोई गेंदबाज अपनी धारधार गेंदबाजी के दम पर टॉप विकेट टेकर होता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है हालांकि यह कैप लीग के बीच में बदलती रहती है. क्योंकि खिलाड़ियों की विकेट मैच के आधार पर कम ज्यादा होती रहती है. लीग के अंत में फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट होती हैं उसको ही पर्पल कैप होल्डर माना जाता है.

आईपीएल के 16 सीजन में 8 से 8 बार विदेशी खिलाड़ियों ने पर्पल कैप जीती है और 8 बार भारतीय खिलाड़ियों ने यह अवॉर्ड जीता है. जिसमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 3 बार, वेस्टइंडीज के 2 बार, ऑस्ट्रेलिया 1, पाकिस्तान 1, श्रीलंका 1 शामिल हैं. बता दें कि शुरुआत के कुछ सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होते थे.

भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंजीड के डेवेन ब्रावो 2-2 बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने इस अवार्ड को रिपीट नहीं किया है. बता दें कि पर्पल कैप विनर को आईपीएल में 15 लाख रुपये का प्राइज मनी दिया जाता है. आज हम आपको आईपीएल के इतिहास में अब तक पर्पल कैप विजेता खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

वर्षखिलाड़ीटीमविकेटऔसत इकोनमीदेशटोटल मैच
2023मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस2818.648.03भारत17
2022युजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स2719.527.75भारत17
2021हर्षल पटेलबैंगलोर3214.348.14भारत15
2020कगिसो रबाड़ादिल्ली 3018.268.34साउथ अफ्रीका17
2019इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स2616.576.69साउथ अफ्रीका17
2018एंड्रयू टाईपंजाब248.0018.66ऑस्ट्रेलिया14
2017भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद2614.197.05भारत14
2016भुवनेश्वर कुमारसनराइजर्स हैदराबाद2321.307.42भारत17
2015डेवेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स2616.38 7.14वेस्टइंडीज17
2014मोहित शर्माचेन्नई सुपर किंग्स2319.658.39 भारत17
2013डेवेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स3215.537.95वेस्टइंडीज16
2012मोर्नी मोर्कलदिल्ली डेयरडेविल्स2518.127.19साउथ अफ्रीका16
2011लसिथ मलिंगामुंबई इंडियंस2813.295.95श्रीलंका16
2010प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर2120.427.39भारत16
2009आरपी सिंहडेक्कन चार्जर2318.136.98भारत16
2008सोहेल तनवीरराजस्थान रॉयल्स2212.096.46पाकिस्तान11
यह भी पढ़ें : मैं अपने कमरे में रो रहा था...रोहित चार्टड विमान की व्यवस्था कर रहा था : अश्विन
Last Updated : Mar 13, 2024, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.