गुवाहाटी : पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने रविवार को कामाख्या मंदिर का दौरा किया. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर और क्रिकेटर केएस भरत ने भी कामाख्या धाम पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया.
क्रिकेटर ने रविवार को गुवाहाटी के नीलाचल हिल्स में स्थित कामाख्या मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. गौतम गंभीर के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी ऐतिहासिक शक्ति पीठ का दौरा किया. बता दें कि केकेआर की टीम शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंची थी.
गौरतलब है कि केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर रविवार को गुवाहाटी के बारसापारा स्थित एसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच से पहले सुबह 7:30 बजे मंदिर पहुंचे और मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया. इससे पहले शनिवार को केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह और अनुकूल सुधाकर रॉय के साथ केकेआर सपोर्ट स्टाफ ने भी मां कामाख्या मंदिर के दर्शन किए थे.
बता दें कि इसके पूर्व गुवाहाटी में डेरा डाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने भी शुक्रवार को कामाख्या मंदिर के दर्शन किए. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी केशव महाराज भी टीम के कुछ सदस्यों के साथ कामाख्या मंदिर गए थे.
आईपीएल के आखिरी दो मैचों में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी आई राजस्थान रॉयल्स टीम ने काजीरंगा नेशनल पार्क का भी दौरा किया था और रिवर सफारी कर गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के सुखद वातावरण और सुंदरता का भी आनंद लिया. बता दें कि टीम के देशी-विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों को असम के प्राकृतिक वातावरण से परिचित कराने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने यह व्यवस्था की है.
राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ियों ने गुवाहाटी के उजान बाजार घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी की रिवर सफारी कर खूबसूरती का भी लुत्फ उठाया.