ETV Bharat / sports

गुजरात टाइटन्स में हुई घातक तेज गेंदबाज की एंट्री, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बरपा चुका कहर - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस में शामिल गुजरात टाइटन्स की टीम ने बाकी बचे हुए सीजन के लिए पंजाब के इस धाकड़ तेज गेंदबाज को साइन किया है. यह घातक गेंदबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी रफ्तार से कहर बरपा चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

Gurnoor Brar
गुरनूर बराड़ (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बीच गुजरात टाइटन्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में बरकरार गुजरात टाइटन्स की टीम में बाकी बचे हुए मैच के लिए एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा चुका है.

गुजरात टाइटन्स ने गुरनूर बराड़ को किया साइन
गुजरात टाइटन्स ने बचे हुए आईपीएल सीजन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ को अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इसकी जानकारी दी.

50 लाख के रिजर्व प्राइज में किया साइन
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2024 के बचे हुए सीजन के लिए गुरनूर सिंह बराड़ को 50 लाख रुपये का आरक्षित मूल्य पर साइन किया है. बता दें कि गुरनूर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट ए मैच में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. 2023 में, उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेला था.

आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन
पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटन्स का मौजूदा आईपीएल सीजन में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. गुजरात ने अब तक खेले गए 12 मैचों में ले सिर्फ 5 में जीत दर्ज की है. 10 अंकों और -1.063 के नेट रन रेट के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज हैं. हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. गुजरात की टीम अपने अगले मुकाबले में सोमवार को टेबल टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स से सामना करेगी. यह मैच गुजरात के होम ग्राउन्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बीच गुजरात टाइटन्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में बरकरार गुजरात टाइटन्स की टीम में बाकी बचे हुए मैच के लिए एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपा चुका है.

गुजरात टाइटन्स ने गुरनूर बराड़ को किया साइन
गुजरात टाइटन्स ने बचे हुए आईपीएल सीजन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज गुरनूर बराड़ को अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इसकी जानकारी दी.

50 लाख के रिजर्व प्राइज में किया साइन
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2024 के बचे हुए सीजन के लिए गुरनूर सिंह बराड़ को 50 लाख रुपये का आरक्षित मूल्य पर साइन किया है. बता दें कि गुरनूर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट ए मैच में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है. 2023 में, उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेला था.

आईपीएल 2024 में गुजरात का प्रदर्शन
पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटन्स का मौजूदा आईपीएल सीजन में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. गुजरात ने अब तक खेले गए 12 मैचों में ले सिर्फ 5 में जीत दर्ज की है. 10 अंकों और -1.063 के नेट रन रेट के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर काबिज हैं. हालांकि, प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई हैं. गुजरात की टीम अपने अगले मुकाबले में सोमवार को टेबल टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स से सामना करेगी. यह मैच गुजरात के होम ग्राउन्ड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.