ETV Bharat / sports

गुजरात के खिलाड़ियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, चीते संग तस्वीरें हो रहीं वायरल - GUJARAT TITANS - GUJARAT TITANS

राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के प्लेयर राजस्थान में जमकर घूम रहे हैं. वो रणथंभौर नेशनल पार्क में पहुंचे जहां उन्होंने जमकर एंन्जॉय किया. पढ़िए पूरी खबर..

gujarat titans players
gujarat titans players
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस की टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को उनके ही घर में 3 विकेट से हराया था. इस जीत के जश्न में गुजरात की टीम के खिलाड़ी अभी भी डूबे है और राजस्थान में ही सैर-सपाटा कर रहे हैं. इस दौरान जीटी के खिलाड़ी राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की सैर करने के लिए पहुंचे. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने खूब मजे किए और उनकी इस मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

रणथंभौर पार्क की सैर पर जीटी के खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'रणथंभौर में अद्भुत अनुभव रहा. आम तौर पर यह कुत्ता जैसा होती है, लेकिन ये बिल्लियाँ एक मजबूत तर्क पेश करती हैं'. इस पोस्ट कर जरिए विलियमसन ने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये सभी खिलाड़ी इस दौरान कार में नजर आए, वहां के नजारों का आनंद उठाते हुए दिखे. इन तस्वीरों में केन विलियमसन स्पेंसर जॉनसन के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पीछे और खिलाड़ी गाड़ियों में दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अगली गाड़ी में अफगानिस्तान के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसमें राशिद खान, नूर अहमद और अज़मतुल्लाह उमरज़ई टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क पूर्व शाही हंटिंग ग्राउंड है. इसमें बाघों, तेंदुओं और दलदली मगरमच्छों आपको देखने के लिए मिलते हैं. यहां रणथंभौर किला और गणेश मंदिर भी मौजूद है. इसके अलावा पार्क में सुंदर झील भी मौजूद हैं. गुजरात की टीम अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलती हुई नजर आएगी. जीटी 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 अंके लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है. इस सीजन टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में नजर आ रही है.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस की टीम ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को उनके ही घर में 3 विकेट से हराया था. इस जीत के जश्न में गुजरात की टीम के खिलाड़ी अभी भी डूबे है और राजस्थान में ही सैर-सपाटा कर रहे हैं. इस दौरान जीटी के खिलाड़ी राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की सैर करने के लिए पहुंचे. इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने खूब मजे किए और उनकी इस मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं.

रणथंभौर पार्क की सैर पर जीटी के खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'रणथंभौर में अद्भुत अनुभव रहा. आम तौर पर यह कुत्ता जैसा होती है, लेकिन ये बिल्लियाँ एक मजबूत तर्क पेश करती हैं'. इस पोस्ट कर जरिए विलियमसन ने अपनी इस यात्रा की तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये सभी खिलाड़ी इस दौरान कार में नजर आए, वहां के नजारों का आनंद उठाते हुए दिखे. इन तस्वीरों में केन विलियमसन स्पेंसर जॉनसन के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पीछे और खिलाड़ी गाड़ियों में दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अगली गाड़ी में अफगानिस्तान के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिसमें राशिद खान, नूर अहमद और अज़मतुल्लाह उमरज़ई टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं.

रणथंभौर नेशनल पार्क पूर्व शाही हंटिंग ग्राउंड है. इसमें बाघों, तेंदुओं और दलदली मगरमच्छों आपको देखने के लिए मिलते हैं. यहां रणथंभौर किला और गणेश मंदिर भी मौजूद है. इसके अलावा पार्क में सुंदर झील भी मौजूद हैं. गुजरात की टीम अब अपना अगला मैच 17 अप्रैल को अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलती हुई नजर आएगी. जीटी 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ 6 अंके लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर बनी हुई है. इस सीजन टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में नजर आ रही है.

ये खबर भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.