हैदराबाद : आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला पंजाब और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में पंजाब जहां जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी वहीं पंजाब पर वापसी का दवाब होगा. पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला हारने के बाद अब तक अंतिम दो मुकाबले हार चुकी है. वहीं गुजरात अपना पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है.
पिछले मुकाबले में पंजाब को लखनऊ से हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका था. पंजाब की टीम चाहेगी कि अन्य खिलाड़ियों की फॉर्म भी लौटे. वहीं गेंदबाजी में राहुल चहर पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने 3 ओवर में 14 की इकोनमी से 42 रन लुटाए थे.
गुजरात जायंट्स की बात करें तो गुजरात के अपने घरेलू मैदान पर यह मुकाबला खेलेगी. ऐसे में अहमदाबाद के पास फैंस का अच्छा खासा सपोर्ट होगा. वहीं गुजरात के लिए गिल की फॉर्म चिंता का विषय है वह अब तक अपनी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. इसके अलावा पिछले मुकाबले में इंपेक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए साईं सुदर्शन ने हैदराबाद के खिलाफ 45 रन की पारी खेली थी. गुजरात के लिए गेंदबाज मोहित शर्मा की फॉर्म वापस आना सुखद है.
दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पंजाब ने 1 और गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबलो में जीत हासिल की है. पंजाब यह मुकाबला जीतकर इस रिकॉर्ड को एक-एक से बराबर करना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा