नई दिल्ली: आईपीएल के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टक्कर हुई और दिल्ली ने गुजरात को उनके ही घर में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जीटी 17.3 ओवर में 89 रनों पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को डीसी ने 8.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीत लिया. ये दिल्ली की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत है जबकि गुजरात की चौथी हार है. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच ऋषभ पंत को मिला. तो आइए इस मैच के टॉप मूवमेंट्स पर एक नजर डालते हैं.
साईं सुदर्शन के उड़े तोते - जीटी के लिए साईं सुदर्शन 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी वो ईशांत शर्मा की गेंद को खेलकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. इस पर सुमित शर्मा ने विकेट पर डायरेक्ट हिट थ्रो मार दिया और सुदर्शन की गिल्लियां उड़ गईं.
पंत ने पलक झपके उंड़ाईं गिल्लियां - गुजरात के लिए अभिनव मनोहर 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी ट्रिस्टन स्टब्स की गेंद पर उन्होंने आगे भढ़कर शॉट खेलना चाहा और गेंद पंत के दस्तानों में चली गई. उन्होंने पलक झपकते ही मनोहर को दिन में तारे दिखा दिए.
मुकेश का दिखा जलवा - डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 2 गेंदों में 2 विकेट झटकर कमाल कर दिया. उन्होंने पहले 31 रन पर खेल रहे राशिद खान को चलता किया और उसके बाद नूर अहमद को बोल्ड हो गए.
स्टब्स ने की जमकर धूनाई - डीसी के लिए संदीप वारियर ने पहला और डाला. ट्रिस्टन स्टब्स ने उनको दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 2 गेंदों में 2 रन लूट लिए.
पोरेल को वारियर दिखाए दिन में तारे - अभिषेर पोरेल डीसी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने पहले संदीप वारियर को छ्क्का लगाया और अगली गेंद पर संदीप वारियर ने उनके स्टंप तोड़ दिए.