नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार, 10 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से बौखलाए टीम के मालिक संजीव गोयनका का बीच मैदान पर ही गुस्सा फूट पड़ा और उन्हें एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के साथ गुस्से में बात करते हुए देखा गया.
गोयनका के इस वीडियो के बाद उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कई जानकारों ने कहा कि उन्हें मैदान पर ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था. इस मामले को लेकर अभी चर्चा बंद नहीं हुई है. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का टीम के प्रति व्यवहार को लेकर मेन्टोर गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा किया है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि किंग खान का खिलाड़ियों के प्रति बहुत अच्छा व्यवहार है और वो सभी का समर्थन करते हैं.
शाहरूख खान सबसे अच्छे मालिक
हाल ही में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में केकेआर के मेन्टोर गौतम गंभीर ने कहा है कि, 'मैंने अब तक जितने भी मालिकों के साथ काम किया है उनमें शाहरुख खान सबसे अच्छे मालिक हैं. केकेआर टीम में क्रिकेट के मामले में उन्होंने कभी दखल नहीं दिया. वह मुझ पर भरोसा करते हैं और मेरे फैसलों का समर्थन करते हैं'. उन्होंने आगे कहा कि, 'कप्तान, कोच और मालिकों के बीच का रिश्ता बहुत महत्वपूर्ण है'.
1 मैच के आधार पर आलोचना करना गलत
गौतम गंभीर ने कहा है कि, 'विशेष रूप से भारत में कभी-कभी विशेषज्ञ के रूप में, मालिक के रूप में हम सिर्फ एक मिनट और एक मैच के आधार पर आलोचना करना शुरू कर देते हैं. आलोचना तब की जानी चाहिए जब आप उस स्थिति में हों और उस दबाव को जानते हों. शाहरुख खान इन चीजों को जानते हैं. वह उस संघर्ष और दबाव को जानते है'.