नई दिल्ली : केकेआर के पूर्व कप्तान और वर्तमान मेंटोर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तनाव की बातचीत सभी करते हैं. दोनों के बीच गर्मागर्मी और हुई बहस किसी से भी छुपी हुई नही है. हालांकि, दोनों के बीच मजे लेने वाले खिलाड़ियों को तब निराशा हाथ लगी जब बेंगलुरु और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में दोनों खिलाड़ी गले मिले. अब गंभीर ने विराट की स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है.
गंभीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर आपकी टीम जीत रही है तो कोई बात नहीं करता और अगर आपकी टीम हार रही हैं तो वह सब बातें निकलकर आती है जिसपर ध्यान नहीं जाता. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की क्षमता अलग है जो विराट कोहली कर सकते है वह ग्लेन मैक्सवेल नहीं कर सकते और जो ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वह विराट नहीं कर सकते.
गंभीर ने आगे कहा कि अंततः महत्वपूर्ण यह है कि आपकी टीम जीत रही है. यदि आप 100 की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो यह बिल्कुल ठीक है और आप 190 की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम हार गई, तो कोई फायदा नहीं. स्ट्राइक रेट महत्वपूर्ण है लेकिन टी20 क्रिकेट में परिस्थितियां, स्थान, स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार आलोचना होती रहती है. पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 43 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी हालांकि, बेंगलुरु यह मुकाबला जीत गई थी. लेकिन कोहली की इस पारी को लेकर लगातार उनकी आलोचना की जाने लगी थी.