ETV Bharat / sports

विजय रथ पर सवार केकेआर, CSK को घर में हराना नहीं होगा आसान - CSK vs KKR - CSK VS KKR

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 22वां मैच आज सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाने वाला हैं. इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों से जुड़े हुए कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में बातने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

CSK vs KKR
CSK vs KKR
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच आज यानी 8 अप्रैल (सोमवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चेन्नई की टीम इस मैच में हार का सिलसिला तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी और होम एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी. वहीं केकेआर की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.

कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक का सफर - सीएसके को अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि केकेआर की टीम ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. सीएसके ने अब तक 4 मैच खेले हैं और से 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने अब तक इस सीजन में केवल 3 मैच खेले हैं और उसे सभी तीनों मैचों में जीत मिली हैं. इस समय केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर तो वहीं, सीएसके की टीम नंबर 4 पर बनी हुई है.

सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड - चेन्नई और कोलकाता की टीमों के बीच अब तक कुल 39 मैच हुए हैं. इस दौरान सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम केवल 10 मैच ही जीत पाई हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. सीएसके का केकेआर के खिलाफ उच्चतम स्कोर 235 रहा है तो वहीं, केकेआर का सीएसके के खिलाफ सर्वोतम स्कोर 202 रन रहा हैं.

पिच रिपोर्ट - चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती हैं. पिच स्लो होने के कारण स्पिनर्स का गेंद रुक कर आता है और बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में परेशानी होती है. इस पिच पर अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो वो बड़ा स्कोर बना सकता हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद हैं वो नई गेंद के साथ विकेट चटका सकते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - केकेआर के लिए बल्लेबाजी में कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेल और रिंकू सिंह से धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं. तो वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती पर विकेट चटकाने का दारोमदार होगा. सीएसके की बात करें तो उनके लिए रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे और एमएस धोनी से रन बनाने की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में टीम के लिए दीपक चाहर, मोइन अली, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे पर सभी की निगाहें रहेंगी.

सीएसके और केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे ​महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से उगली आग, एनरिक नॉर्टजे के लास्ट ओवर में 4 छक्के जड़कर कूटे 32 रन

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मैच आज यानी 8 अप्रैल (सोमवार) को शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चेन्नई की टीम इस मैच में हार का सिलसिला तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी और होम एडवांटेज का फायदा उठाना चाहेगी. वहीं केकेआर की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.

कैसा रहा दोनों टीमों का अब तक का सफर - सीएसके को अपने अंतिम मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि केकेआर की टीम ने अपने अंतिम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. सीएसके ने अब तक 4 मैच खेले हैं और से 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने अब तक इस सीजन में केवल 3 मैच खेले हैं और उसे सभी तीनों मैचों में जीत मिली हैं. इस समय केकेआर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर तो वहीं, सीएसके की टीम नंबर 4 पर बनी हुई है.

सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड - चेन्नई और कोलकाता की टीमों के बीच अब तक कुल 39 मैच हुए हैं. इस दौरान सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि केकेआर की टीम केवल 10 मैच ही जीत पाई हैं. इन दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है. सीएसके का केकेआर के खिलाफ उच्चतम स्कोर 235 रहा है तो वहीं, केकेआर का सीएसके के खिलाफ सर्वोतम स्कोर 202 रन रहा हैं.

पिच रिपोर्ट - चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती हैं. पिच स्लो होने के कारण स्पिनर्स का गेंद रुक कर आता है और बल्लेबाजों को शॉट्स लगाने में परेशानी होती है. इस पिच पर अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो वो बड़ा स्कोर बना सकता हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद हैं वो नई गेंद के साथ विकेट चटका सकते हैं.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी - केकेआर के लिए बल्लेबाजी में कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेल और रिंकू सिंह से धमाकेदार प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं. तो वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती पर विकेट चटकाने का दारोमदार होगा. सीएसके की बात करें तो उनके लिए रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे और एमएस धोनी से रन बनाने की उम्मीद होगी. गेंदबाजी में टीम के लिए दीपक चाहर, मोइन अली, रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे पर सभी की निगाहें रहेंगी.

सीएसके और केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे ​महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से उगली आग, एनरिक नॉर्टजे के लास्ट ओवर में 4 छक्के जड़कर कूटे 32 रन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.