नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के बीच गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है. गुजरात चे धाकड़ बल्लेबाज अगले कुछ सप्ताह के लिए मैदान पर नहीं उतर सकेंगे. गुजरात टाइटन्स को गुरुवार को अपने होम ग्राउन्ड पर कांटे के मैच में पंजाब किंग्स से 3 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. टाइटन्स को इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर की कमी खली, जो कल खेले गए मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. उनकी जगह केन विलियमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी.
डेविड मिलर कुछ सप्ताह के लिए बाहर
गुजरात के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर चोट के कारण अगले कुछ सप्ताह के लिए मैदान पर नहीं उतर सकेंगे. गुजरात के लिए जाहिर तौर पर यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि मिलर टीम के मीडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं और बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में मिलर की जगह विलियमसन प्लेइंग-11 का हिस्सा बने, जिन्होंने 22 गेंद में 26 रन बनाए. विलियमसन ने गुजरात की पारी समाप्त होने के बाद बताया कि मिलर चोट के कारण अगले कुछ सप्ताह के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
गुजरात को खलेगी मिलर की कमी
डेविड मिलर आईपीएल 2022 के बाद से ही गुजरात टाइटन्स के लिए अहम बल्लेबाज रहे हैं. मिलर ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मिलर ने 27 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली थी और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी मिलर ने 16 गेंद में 16 रन बनाए थे. मिलर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन चोट के कारण अब को कुछ सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.