ETV Bharat / sports

पंजाब से हार के बाद KKR के प्लेयर्स ने नहीं खाया था खाना, नितीश राणा ने खोला राज - IPL 2024 - IPL 2024

मुंबई के खिलाफ नितीश राणा ने सीजन का पहला मुकाबला जीता है. इससे पहले वह अभी तक प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के बाद नितीश राणा ने बड़ी बात बोली है. इसके साथ ही उन्होंने फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया. पढ़ें पूरी खबर...

Nitish Rana
पंजाब से बहुत बुरी हार मिलने के बाद निराश मुद्रा में कोलकाता के खिलाड़ी साथ में कप्तान श्रेयस अय्यर ( फाइल फोटो) (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 12:13 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में प्लेऑफ के लिए पहली टीम ने क्वालिफाई कर लिया. कोलकाता इस सीजन में 9 जीत के साथ क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी. बारिश से बाधित मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया. पिछले दो सालों में कोलकाता ने टॉप-4 के लिए क्वालिफाई नहीं किया था. इस साल कोलकाता ने क्वालिफाई कर लिया है.

मैच के बाद नितीश राणा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए टीम के लिए बड़ी बात बोली है. नितीश राणा ने कहा है कि पंजाब मैच के बाद हम बहुत दर्द में थे, आप जानते हैं.. हमने उस दिन ड्रेसिंग रूम में तीन या चार लोगों से ज्यादा नहीं खाया. लेकिन क्या आप इस टीम की महान गुणवत्ता के बारे में जानते हैं? जब हम जीतते हैं तो हम एक साथ खुशियां मनाते हैं, जब हम हारते हैं तो हम एक साथ दुःख सहते हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'मैं फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने केकेआर की तरह मेरा समर्थन किया होगा. मेरे 10 गेम चूकने के बाद कोई अन्य फ्रेंचाइजी ने किसी दूसरे की तलाश शुरू कर दी होती, लेकिन केकेआर को बहुत धन्यवाद, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. नितीश कुमार 10 मुकाबलो के बाद टीम के लिए खेले हैं.

बता दें कि पंजाब के खिलाफ केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस स्कोर को चेज कर लिया था. जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज था. पंजाब ने 2 विकेट खोकर 262 के स्कोर को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी KKR, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में प्लेऑफ के लिए पहली टीम ने क्वालिफाई कर लिया. कोलकाता इस सीजन में 9 जीत के साथ क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी. बारिश से बाधित मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया. पिछले दो सालों में कोलकाता ने टॉप-4 के लिए क्वालिफाई नहीं किया था. इस साल कोलकाता ने क्वालिफाई कर लिया है.

मैच के बाद नितीश राणा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए टीम के लिए बड़ी बात बोली है. नितीश राणा ने कहा है कि पंजाब मैच के बाद हम बहुत दर्द में थे, आप जानते हैं.. हमने उस दिन ड्रेसिंग रूम में तीन या चार लोगों से ज्यादा नहीं खाया. लेकिन क्या आप इस टीम की महान गुणवत्ता के बारे में जानते हैं? जब हम जीतते हैं तो हम एक साथ खुशियां मनाते हैं, जब हम हारते हैं तो हम एक साथ दुःख सहते हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'मैं फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने केकेआर की तरह मेरा समर्थन किया होगा. मेरे 10 गेम चूकने के बाद कोई अन्य फ्रेंचाइजी ने किसी दूसरे की तलाश शुरू कर दी होती, लेकिन केकेआर को बहुत धन्यवाद, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. नितीश कुमार 10 मुकाबलो के बाद टीम के लिए खेले हैं.

बता दें कि पंजाब के खिलाफ केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस स्कोर को चेज कर लिया था. जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज था. पंजाब ने 2 विकेट खोकर 262 के स्कोर को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था.

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी KKR, जानिए कैसा रहा अब तक का सफर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.