नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में प्लेऑफ के लिए पहली टीम ने क्वालिफाई कर लिया. कोलकाता इस सीजन में 9 जीत के साथ क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी. बारिश से बाधित मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया. पिछले दो सालों में कोलकाता ने टॉप-4 के लिए क्वालिफाई नहीं किया था. इस साल कोलकाता ने क्वालिफाई कर लिया है.
मैच के बाद नितीश राणा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए टीम के लिए बड़ी बात बोली है. नितीश राणा ने कहा है कि पंजाब मैच के बाद हम बहुत दर्द में थे, आप जानते हैं.. हमने उस दिन ड्रेसिंग रूम में तीन या चार लोगों से ज्यादा नहीं खाया. लेकिन क्या आप इस टीम की महान गुणवत्ता के बारे में जानते हैं? जब हम जीतते हैं तो हम एक साथ खुशियां मनाते हैं, जब हम हारते हैं तो हम एक साथ दुःख सहते हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा कि 'मैं फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने केकेआर की तरह मेरा समर्थन किया होगा. मेरे 10 गेम चूकने के बाद कोई अन्य फ्रेंचाइजी ने किसी दूसरे की तलाश शुरू कर दी होती, लेकिन केकेआर को बहुत धन्यवाद, उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. नितीश कुमार 10 मुकाबलो के बाद टीम के लिए खेले हैं.
बता दें कि पंजाब के खिलाफ केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उस स्कोर को चेज कर लिया था. जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज था. पंजाब ने 2 विकेट खोकर 262 के स्कोर को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था.