ETV Bharat / sports

शाहबाज नदीम का क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या होगा अगला प्लान, जानिए

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 7:35 PM IST

शाहबाज नदीम की क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चारों ओर उनकी चर्चा हो रही हैं. अब नदीम आगे क्या करेंगे, उनके आगे के क्या प्लान है इसको लेकर लोग बात कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Shahbaz Nadeem
शाहबाज नदीम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी पारुपों से संन्यास ले लिया है. नदीम ने अपने संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया से किया. उन्होंने पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्हें अब कोई उम्मीद नहीं है कि वो इंडिया के लिए कभी खेल पाएंगे. ऐसे में जब उनके पास कोई मोटिवेशन ही नहीं है तो वो क्रिकेट के फील्ड में आने वाले युवाओं को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है.

मीडिया रिपोट्स की मानें तो नदीम संन्यास लेने के बाद विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स में खलते हुए नजर आ सकते हैं. उनसे पहले झारखंड के क्रिकेटर सौरव तिवारी और वरूण ऐरॉन भी संन्यास की घोषण कर चुके हैं. नदीम ने आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 72 मैचों की 70 पारियों में 7.56 की इकोनमी के साथ कुल 48 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलवा नदीम ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला है. वो भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 पारियो में 3.57 की इकोनमी के साथ कुल आठ विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साल 2019 में भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बाएं हाथ के ये स्पिन गेंदबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 140 मैचों के अंदर 542 विकेट लिए हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 175 और टी20 क्रिकेट में 125 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

नदीम ने कहा कि मैं काफ़ी समय से संन्यास विचार कर रहे थे. मैं 20 साल से झारखंड की टीम से खेल रहा हूं. मैं इमोशनल होकर ये फैसला नहीं ले रहा हूं. मुझे अब ये काम युवाओं को सौंपना है और उन्हें मौका देना है.

ये खबर भी पढ़ें : हिटमैन ने धर्मशाला में हेलीकॉप्टर से मारी शाही एंट्री, स्टेडिमय पहुंचकर शुरू किया अभ्यास

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी पारुपों से संन्यास ले लिया है. नदीम ने अपने संन्यास का ऐलान अपने सोशल मीडिया से किया. उन्होंने पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्हें अब कोई उम्मीद नहीं है कि वो इंडिया के लिए कभी खेल पाएंगे. ऐसे में जब उनके पास कोई मोटिवेशन ही नहीं है तो वो क्रिकेट के फील्ड में आने वाले युवाओं को मौका देना चाहते हैं और इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया है.

मीडिया रिपोट्स की मानें तो नदीम संन्यास लेने के बाद विदेशों में होने वाली टी20 लीग्स में खलते हुए नजर आ सकते हैं. उनसे पहले झारखंड के क्रिकेटर सौरव तिवारी और वरूण ऐरॉन भी संन्यास की घोषण कर चुके हैं. नदीम ने आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल के 72 मैचों की 70 पारियों में 7.56 की इकोनमी के साथ कुल 48 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलवा नदीम ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला है. वो भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 पारियो में 3.57 की इकोनमी के साथ कुल आठ विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साल 2019 में भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बाएं हाथ के ये स्पिन गेंदबाज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 140 मैचों के अंदर 542 विकेट लिए हैं. उन्होंने लिस्ट ए में 175 और टी20 क्रिकेट में 125 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

नदीम ने कहा कि मैं काफ़ी समय से संन्यास विचार कर रहे थे. मैं 20 साल से झारखंड की टीम से खेल रहा हूं. मैं इमोशनल होकर ये फैसला नहीं ले रहा हूं. मुझे अब ये काम युवाओं को सौंपना है और उन्हें मौका देना है.

ये खबर भी पढ़ें : हिटमैन ने धर्मशाला में हेलीकॉप्टर से मारी शाही एंट्री, स्टेडिमय पहुंचकर शुरू किया अभ्यास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.