नई दिल्ली: किसी भी खेल में गुरु की भूमिका बहुत ज्यादा होती है क्योंकि एक शिष्य अपने गुरु से ही खेल की बारिकियां सीखता है. क्रिकेट के मैदान पर भी एक कोच गुरु की भूमिका निभाता है और खिलाड़ी शिष्य की भूमिका निभाता है. आज भारत में और हिंदू धर्म को मानने वाले सभी लोग गुरु पुर्णिमा का पर्व मना रहे हैं. इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित-राहुल की जोड़ी ने बनाया भारत को विश्व विजेता
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीती है. इसके बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया और रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित ने अब राहुल का कार्य, मार्गदर्शन और करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए धन्यवाद कहा है.
On the occasion of Guru Purnima, watch the Indian skipper @ImRo45 heap praise for the former Indian head coach #RahulDravid 😍#TeamIndia #GuruPurnima #Cricket pic.twitter.com/4hLQG03uu0
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 21, 2024
रोहित ने राहुल को लेकर बोली बड़ी बात
रोहित ने वीडियो में कहा, 'देखिए, उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है, जब से वह आयरलैंड में मेरे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान थे. वह हम सभी के लिए एक बेहतरीन रोल मॉडल रहे हैं. हमने देखा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से और टीम के लिए क्या हासिल किया है, अक्सर हमें मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हुए. उनका अपने पूरे करियर में दृढ़ संकल्प कुछ ऐसा था जिसे मैं कोच के रूप में सीखने के लिए चाहता था. यह अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद रहा है और विश्व कप के अलावा हमने उनके मार्गदर्शन में कई प्रमुख टूर्नामेंट और सीरीज़ जीती हैं'.
राहुल द्रविड़ की कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेला और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इसके साथ ही राहुल की कोचिंग में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में हार मिली थी.