ETV Bharat / sports

दीपक चाहर हुए धोखाधड़ी का शिकार, फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने लगाया चूना - food delivery app Zomato

दीपक चाहर के साथ जोमैटो द्वारा धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बारे में पूरी जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 25, 2024, 4:04 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आते ही चारों तरफ जोमैटो की चर्चा होने लगी है. दरअसल दीपक चाहर के साथ धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने की है. दीपक चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकीर दी है. उन्होंने पोस्ट के दौरान इस धोखाधड़ी के स्कीनशॉट शेयर करते हुए मैसेज भी लिखा है.

इस पूरे मामले के बारे में खुलासा करते हुए दीपक चाहर ने लिखा, 'भारत में नया फ्रॉड चालू हो गया है. जोमैटो से खाना ऑर्डर किया और ऐप दिखाता है कि डिलीवर हो गया लेकिन कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. ग्राहक सेवा को कॉल करने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि इसे डिलीवर कर दिया गया है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग समान समस्याओं का सामना कर रहे होंगे'. इस पोस्ट में दीपक ने अपने फैंस और सभी देशवासियों से पूछा है कि आप भी जोमैटो के साथ की अपनी कहानी बताओ.

इस मामले पर जोमैटो ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने दीपक को टैग कर लिखा है कि,'दीपक, हम वास्तव में इस स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे लिए प्रतिबद्ध हैं. आपकी संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है. कृपया हमारी टीम को आपसे जुड़ने और इस मामले पर चर्चा करने के लिए समय दें'.

आपको बता दें कि दीपक चाहर ने 8 जुलाई 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. वो अब तक टीम के लिए 13 वनडे मैचों में 16 विकेट अपने नाम दर्ज कीं हैं. जबिक 25 टी20 मैचों में दीपक 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वो बल्ले से वनडे में 2 अर्धशतकों के साथ 203 रन बना चुके हैं जबिक टी20 में उनके नाम 35 रन दर्ज हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में हुई टी20 सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था.

ये खबर भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आते ही चारों तरफ जोमैटो की चर्चा होने लगी है. दरअसल दीपक चाहर के साथ धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने की है. दीपक चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकीर दी है. उन्होंने पोस्ट के दौरान इस धोखाधड़ी के स्कीनशॉट शेयर करते हुए मैसेज भी लिखा है.

इस पूरे मामले के बारे में खुलासा करते हुए दीपक चाहर ने लिखा, 'भारत में नया फ्रॉड चालू हो गया है. जोमैटो से खाना ऑर्डर किया और ऐप दिखाता है कि डिलीवर हो गया लेकिन कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ. ग्राहक सेवा को कॉल करने के बाद उन्होंने यह भी कहा कि इसे डिलीवर कर दिया गया है और मैं झूठ बोल रहा हूं. मुझे यकीन है कि बहुत से लोग समान समस्याओं का सामना कर रहे होंगे'. इस पोस्ट में दीपक ने अपने फैंस और सभी देशवासियों से पूछा है कि आप भी जोमैटो के साथ की अपनी कहानी बताओ.

इस मामले पर जोमैटो ने भी अपना पक्ष रखा है. उन्होंने दीपक को टैग कर लिखा है कि,'दीपक, हम वास्तव में इस स्थिति की गंभीरता को समझते हैं और मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश करेंगे लिए प्रतिबद्ध हैं. आपकी संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है. कृपया हमारी टीम को आपसे जुड़ने और इस मामले पर चर्चा करने के लिए समय दें'.

आपको बता दें कि दीपक चाहर ने 8 जुलाई 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. वो अब तक टीम के लिए 13 वनडे मैचों में 16 विकेट अपने नाम दर्ज कीं हैं. जबिक 25 टी20 मैचों में दीपक 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वो बल्ले से वनडे में 2 अर्धशतकों के साथ 203 रन बना चुके हैं जबिक टी20 में उनके नाम 35 रन दर्ज हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में हुई टी20 सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था.

ये खबर भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.