नई दिल्ली: आज भारत सहित पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे जोर-शोर से मनाया जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन भी अनोखो अंदाज में वैलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आए. दरअसल धवन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में वो अपने सोशल मीडिया पर मजेदार और फनी वीडियो शेयर कर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब वैलेंटाइन डे के दिन भी उनका एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में शिखर धवन बैड पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट और सिल्वर कलर की जैकेट पहनी हुई है. वीडियो में वो कह रहे हैं, 'कि जिन लोगों की शादी हो गई है वो किसी भी लड़की के साथ ना मनाए वैलेंटाइन डे वरना बीबी आपके साथ मनाएगी बेलन ठुकाईन डे'. इस दौरान धवन बहुत ही मस्ती के साथ एक्टिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में गुलाब के फूलों को भी हवा में बिखेरते हुए दिखाई दी रहे हैं.
आपको बता दें कि शिखर धवन ने अपना अंतिम मैच टेस्ट मैच 2018 में खेला था. तो वहीं अंतिम टी20 मैच 2021 में और वनडे 2022 में खेला था. इसके बाद से धवन को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. शिखर एक सलामी बल्लेबाज हैं उन्होंने भारत के लिए कई अहम टूर्नामेंट में बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनका करियर लगभग खत्म माना जा रहा है.
उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 7 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 2315 रन बनाए हैं. तो वहीं 167 वनडे मैचों में 17 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 6793 रन बना चुके हैं. टी20 में धवन के नाम 68 मैचों में 11 शतक के साथ 1759 रन दर्ज हैं.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली की वापसी पर बेन स्टोक्स ने दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात |