नैनीताल (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान वे नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनके साथ काफी समय बिताया. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रों को गेंदबाजी के गुर भी सिखाए. वहीं, क्रिकेटर शमी को अपने बीच पाकर छात्र बेहद खुश नजर आए.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नैनीताल के शेरवुड कॉलेज (सह-शैक्षिक आवासीय विद्यालय) पहुंचे. जहां उनका स्कूल प्रधानाचार्य अमद दीप संधू ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. मोहम्मद शमी को अचानक अपने बीच देखकर छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए. इस दौरान मोहम्मद शमी ने स्कूली छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए. साथ ही स्कूल के सीनियर छात्रों को गेंदबाजी के गुर सिखाए और घंटो तक स्कूल में छात्रों के साथ समय गुजारा.
नैनीताल शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बताया कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी अचानक ही स्कूल पहुंचे. उन्होंने स्कूल में करीब दो घंटे तक समय बिताया और स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मोहम्मद शमी को देखकर पूरा स्टाफ और स्कूली बच्चे काफी खुश हुए. उन्होंने बताया कि स्कूल में काफी समय बिताने के बाद वे वापस लौट गए.
बता दें कि इससे पहले भी क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने परिवार के साथ घूमने के लिए नैनीताल आए थे. उन्होंने नैनीताल से वापस लौटते समय दुर्घटना में घायल एक परिवार की मदद भी की थी. इतना ही नहीं उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया था. इस आईपीएल सीजन से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाहर हैं. आईपीएल में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं.
ये भी पढ़ें-