नई दिल्ली : टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अचानक पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें लिखा था कि उन्हें कुछ बताना है. इसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरी स्टोरी साझा करते हुए लोगों ने यह दावा किया कि राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस पूरी खबर की सच्चाई क्या है ? आइए आपको बतााते हैं.
KL Rahul Announced His Retirement From International Cricket
— Sai Adabala (@adabala_d) August 22, 2024
All the best for new journey #KLrahul pic.twitter.com/PTLqo8IsLy
क्या है पोस्ट का दावा ?
केएल राहुल के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे एक पोस्ट में कहा गया है, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि खेल कई सालों से मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है'.
इस पोस्ट के अनुसार, 'मैं अपने करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं. मैदान पर और मैदान के बाहर मैंने जो अनुभव और यादें हासिल की हैं, वे वास्तव में अमूल्य हैं. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतने प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ खेलने का सम्मान मिला है'.
This is Sad Very Sad 💔 @klrahul You were Truly a legend man 🇮🇳 pic.twitter.com/Ej8IuO1hNd
— 𝐒𝐡𝐨𝐮𝐫𝐲𝐚⁴⁵ (@devoteofrohit45) August 22, 2024
इस पोस्ट में आगे लिखा है, इसमें आगे लिखा गया है, 'जबकि मैं भविष्य के नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं, मैं खेल में बिताए समय को हमेशा संजो कर रखूंगा. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद'.
राहुल के संन्यास की पोस्ट फर्जी
केएल राहुल के क्रिकेट से संन्यास लेने वाली वायरल सोशल मीडिया पोस्ट एकदम फर्जी है. पोस्ट में क्रिकेटर के भविष्य के नए अध्याय को लेकर बहुत उत्साहित होने और क्रिकेट में बिताए समय को संजोने की बात कही गई है. सोशल मीडिया पर फैल रहा यह पोस्ट फर्जी है. राहुल ने क्रिकेट से संन्यास लेने की कोई घोषणा नहीं की है.
Some fake photos are viral from insta handle of klrahul but it's nothing like that.....nothing is official neither from him and bcci ...do not belive until.its confirm ....#klrahul #cricket #bcci #ipl #lsg #india #dream11 #india11 #IndianCricketTeam #jayshah #virat pic.twitter.com/UV0NZ5tj2e
— SATYENDRA NAIN (@SatyendraNain) August 22, 2024
केएल राहुल करने वाले हैं 'बड़ी घोषणा'
भले ही सोशल मीडिया पर केएल राहुल के संन्यास की फर्जी खबरें चल रही हैं. लेकिन, क्रिकेटर ने खुद इंस्टाग्राम पर एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने अपनी नवीनतम इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'मुझे एक घोषणा करनी है, देखते रहिए...'
दलीप ट्रॉफी में खेलते आएंगे नजर
बता दें कि, केएल राहुल हाल ही में टी20 वर्ल्ड टीम में जगह बनाने से चूकने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नजर आए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हालांकि कम स्कोर के साथ बल्ले से प्रभावित करने में विफल रहे. राहुल सिर्फ़ 32 साल के हैं, कई लोगों का मानना है कि उनके पास अभी भी काफ़ी क्रिकेट खेलने को है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले, केएल राहुल आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 में एक्शन में नजर आएंगे, जो 5 सितंबर से शुरू होने वाली है.