चेन्नई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने सही ठहराया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की. अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए दोनों ने शानदार शतक जड़ दिए.
Afternoon session ft. the two centurions! 💯
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
Smriti Mandhana 🤝 Shafali Verma
Follow The Match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe #TeamIndia | #INDvSA | @mandhana_smriti | @TheShafaliVerma | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KvbjAhmtPU
स्मृति मंधाना का धमाकेदार शतक
भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक ठोंक दिया. मंधाना ने 122 गेंद में 19 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही मंधाना भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. मंधाना ने हेमलता काला की बराबरी की जिनके नाम 2 शतक दर्ज है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक संध्या अग्रवाल ने बनाए हैं. जिनके नाम 4 शतक दर्ज हैं.
𝙎𝙚𝙣𝙨𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣𝙖𝙡 𝙎𝙢𝙧𝙞𝙩𝙞! 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
The #TeamIndia vice-captain brings up her 2nd Test TON 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/MmirZJ6u3G
मंधाना की शानदार फॉर्म जारी
भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म जारी है. मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले और दूसरे वनडे में भी शतक जमाए थे. हालांकि तीसरे वनडे में शतक बनाने से वह मात्र 10 रन से चूक गई थी और 90 रन बनाकर आउट हुई थी. अब अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में भी मंधाना ने शानदार शतक ठोका है.
- Hundred in the first ODI vs SA
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
- Hundred in the second ODI vs SA
- Fifty in the third ODI vs SA.
- Hundred in the Test vs SA.
SMRITI MANDHANA is absolutely dominating the series against South Africa, What a series for her, iconic in Indian cricket history 🇮🇳 pic.twitter.com/njoGUjDQgP
शेफाली वर्मा का मेडन शतक
भारत की दाएं हाथ की धाकड़ बैटर शेफाली वर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोका. वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान के चारों ओर छक्के-चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने मात्र 113 गेंद में टेस्ट का अपना मेडन शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े.
That maiden international century feeling 💯🤗
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 28, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/yynZnKlt8N
मंधाना-शेफाली ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने चेपर पर इतिहास रच दिया है. दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250+ रन की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई हैं.
HISTORY AT CHEPAUK...!!!!! 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 28, 2024
- Smriti Mandhana and Shafali Verma become the first Opening pair to Made 250+ runs partnership in Women's Test Cricket History. 🤯 pic.twitter.com/zZPegpF67T
भारत की बेहतरीन शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में भारत ने शानादार शुरुआत की है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर आउट हुईं. शेफाली वर्मा नाबाद 143 रन और आशा शोभना 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.