ETV Bharat / sports

इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर पहुंचा - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने रविवार को राजकोट में इंग्लैंड को 434 रनों से करारी मात दी थी. पढ़ें पूरी खबर....

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 3:17 PM IST

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को विश्व चैंपियनशिप 2023-25 में फायदा मिला है. ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में चार टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड 75% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. भारत 59.52% के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 55% के साथ उसके ठीक पीछे है.

वहीं, डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश चौथे स्थान पर है, उसके बाद पाकिस्तान है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 की प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. जहां इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-2025 प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, वहीं श्रीलंका निचले स्थान पर है.

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा वहीं रोहित शर्मा और जडेजा ने शतकीय पारी खेली थी. रविंद्र जडेजा को उनके शतक और 7 विकेट के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल ने भी इस मुकाबले में 91 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान के टेस्ट करियर की भी डेब्यू में शानदार शुरुआत रही है. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है.

विशाखापत्तनम और राजकोट में क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. अगले दो टेस्ट क्रमशः रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : रांची टेस्ट में बुमराह को दिया जा सकता है आराम, विशाखापत्तनम में मचाया था धमाल

राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम को विश्व चैंपियनशिप 2023-25 में फायदा मिला है. ताजा रैंकिंग के अनुसार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में चार टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड 75% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. भारत 59.52% के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 55% के साथ उसके ठीक पीछे है.

वहीं, डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश चौथे स्थान पर है, उसके बाद पाकिस्तान है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-2025 की प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं. जहां इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-2025 प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, वहीं श्रीलंका निचले स्थान पर है.

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा वहीं रोहित शर्मा और जडेजा ने शतकीय पारी खेली थी. रविंद्र जडेजा को उनके शतक और 7 विकेट के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल ने भी इस मुकाबले में 91 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान के टेस्ट करियर की भी डेब्यू में शानदार शुरुआत रही है. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है.

विशाखापत्तनम और राजकोट में क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. अगले दो टेस्ट क्रमशः रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : रांची टेस्ट में बुमराह को दिया जा सकता है आराम, विशाखापत्तनम में मचाया था धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.