ETV Bharat / sports

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20, जानिए मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी - IND W vs SA W T20

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 11:13 AM IST

India Women vs South Africa Women Match Preview: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज और टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद अब टी20 सीरीज में धमाल मचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. तो इस मैच से पहले हम आपके लिए हर छोटी बड़ी जानकारी लेकर आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

IND W vs SA W 1st T20 Match Preview
स्मृति मंधाना (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 जुलाई (शुक्रवार) को पहला टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी.

टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है, जबकि एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से धूल चटा चुकी है. अब मौका होगा कि टी20 सीरीज को भी भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज कर सकें. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 मैच जीत पाई है. इन दोनों टीमों के बीत 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. इसमें से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 3 में जीत हासिल की है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबजों के लिए काफी मददगार है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज पुरानी गेंद के साथ काफी असरदार साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. पहले उन्हें सेट होना पड़ता है इसके बाद वो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद यहां पर मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है, ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर टारगेट सेट करना सही फैसला होगा.

pic.twitter.com/9ghwmMQuQw

— BCCI Women (@BCCIWomen) July 5, 2024

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए हैं. उनके नाम 16 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 306 रन दर्ज हैं. भारत के लिए गेंद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर और रेणुका ठाकुर से दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

IND W vs SA W की संभावित प्लेइंग -11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, स्नेहा राणा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 जुलाई (शुक्रवार) को पहला टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी.

टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है, जबकि एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से धूल चटा चुकी है. अब मौका होगा कि टी20 सीरीज को भी भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज कर सकें. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 मैच जीत पाई है. इन दोनों टीमों के बीत 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं. इसमें से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 3 में जीत हासिल की है.

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबजों के लिए काफी मददगार है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज पुरानी गेंद के साथ काफी असरदार साबित होते हैं. यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. पहले उन्हें सेट होना पड़ता है इसके बाद वो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद यहां पर मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है, ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर टारगेट सेट करना सही फैसला होगा.

भारत के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए हैं. उनके नाम 16 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 306 रन दर्ज हैं. भारत के लिए गेंद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर और रेणुका ठाकुर से दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

IND W vs SA W की संभावित प्लेइंग -11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, स्नेहा राणा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.