नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 10 जुलाई (बुधवार) को 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार 4.30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया में ओपनिंग के स्थान लिए कड़ी जंग होने वाली है, क्योंकि टीम में बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की वापसी हो चुकी है. वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के साथ भी मौजूद थे. उनकी टक्कर सीधे तौर पर दूसरे टी20 में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले और शतक जड़ेने वाले अभिषेक शर्मा से होगी.
ओपनिंग के लिए जायसवाल और अभिषेक में जंग
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस मैच में वो शून्य पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 100 रनों की पारी खेली थी. जायसवाल भी भारत के लिए 17 टी20 मैचों की 16 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 502 रन बना चुके हैं. अब वो अभिषेक शर्मा की जगह पर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार हैं.
The #T20WorldCup-winning trio is in the house... 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 9, 2024
... and they are 𝙍𝙖𝙧𝙞𝙣𝙜 𝙏𝙤 𝙂𝙤! 💪 💪#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamSanjuSamson | @IamShivamDube | @ybj_19 pic.twitter.com/E0rNOkHmTz
यशस्वी जायसवाल मार सकते हैं बाजी
भारत के लिए अगर कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हैं तो, अभिषेक शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में नंबर तीन पर कई मौकों पर बल्लेबाजी की है. इसके साथ ही वो पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. यशस्वी अगर ओपनिंग करते हैं तो अभिषेक नंबर 3 पर और रुतुराज गायकवाड़ नंबर 4 पर उतर सकते हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की जगह पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर की जगह पर शिवम दुबे खेल सकते हैं, क्योंकि टीम में अभिषेक शर्मा और रियान पराग गेंद के साथ कुछ ओवर करते हुए नजर आ रहे हैं.
For his maiden 💯 in his second T20I, Abhishek Sharma receives the Player of the Match 🏆#TeamIndia win by 100 runs and level the series 1️⃣ - 1️⃣
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/yO8XjNqmgW#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/b72Y9LaAiq
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
शुमभन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन ( विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.