नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनकी गैरमौजूदगी में इस सीरीज में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. इस मौके को सुंदर ने बखुबी भुनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
An impressive effort with the ball and a well-deserved Player of the Series award for India all-rounder Washington Sundar 👊
— ICC (@ICC) July 15, 2024
More from #ZIMvIND 👉 https://t.co/Kvy9LJ0nCd pic.twitter.com/riaPi5XjVQ
सुंदर का इस सीरीज में प्रदर्शन
इस सीरीज में भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 टी20 मैचों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 5.16 की इकोनमी के साथ 93 रन दिए. इसके साथ ही सुंदर ने कुल 8 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. इस सीरीज में सुंदर ने 5 मैचों की 2 पारियों में 28 रन भी बल्ले से बनाए. उन्हें ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला. इसके साथ ही सुंदर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ऐसा करने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज
वाशिंगटन सुंदर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल को पीछे छोड़ ये मुकाम अपने नाम किया. अक्षर जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 टी20 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब सुंदर 8 विकेट के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. तो वहीं दीपक चाहर और मुकेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में नंबर 1 पर मौजूद हैं.
5⃣ matches
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
8⃣ wickets 🙌
For his brilliance with the ball, Washington Sundar becomes the Player of the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJcBQ#TeamIndia | #ZIMvIND | @Sundarwashi5 pic.twitter.com/pVBJ29nreN
जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दीपक चाहर (8), मुकेश कुमार (8) और वाशिंगटन सुंदर (8) विकेटों के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर बने हुए हैं.