नई दिल्ली: शुमभन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला गया, जिसमें भारत को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की इस हार के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीसीसीआई और पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीसीसीआई पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
The match went down till the very last over but it's Zimbabwe who win the 1st T20I.#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd T20I tomorrow.
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#ZIMvIND pic.twitter.com/FLlBZjYxCb
बीसीसीआई को थरूर ने बताया अहंकारी
शशि थरूर ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के लिए मुंबई में हुए जश्न की गूंज अभी भी कम नहीं हुई है. आज हरारे में जिम्बाब्वे की छोटी टीम ने हमें हरा दिया. यह ठीक वैसा ही है जैसा कि बीसीसीआई ने चीजों को हल्के में लेने के लिए किया. चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार को एक पायदान नीचे लाया गया है. बहुत बढ़िया खेला जिम्बाब्वे.
So even while the echoes of the wild celebrations at Mumbai for India’s #T20WorldCup win have not died down, we have been beaten by minnows Zimbabwe today in Harare. It’s just what @BCCI deserved for taking things for granted. Whether on June 4 or on July 6, arrogance has been…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 6, 2024
जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली करारी हार
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कम स्कोर बनाया और हार गए. भारत 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 102 रनों पर सिमट गया. शुभमन गिल ने 31 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. तेंदई चतरा और सिकंदर रजा ने तीन-तीन विकेट लिए और अपनी टीम को भारत की टीम के खिलाफ जीत दिला दी. टीम 7 जुलाई यानि आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेगी और जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर पर लाना चाहेगी.