नई दिल्ली : भारतीय और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20I मैचों की सीरीज का पहला टी20I मैच खेला जाएगा. भारतीय युवा क्रिकेट टीम आज जब खेलने उतरेगी तो इस मैच में कई खिलाड़ी अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू करेंगे. भारतीय टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी जो पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करेंगे इससे पहले उन्होंने आईपीएल में गुजरात की कप्तानी की है.
Where were they? 🤔
— BCCI (@BCCI) July 5, 2024
What were they doing❓
How much #TeamIndia's #T20WorldCup 2024 triumph 🏆 means to them?
Indian Cricket Team in Zimbabwe is like the All Of Us! 😊 #Champions
WATCH 🎥🔽 - By @ameyatilak pic.twitter.com/J2VDtNwSPk
कप्तान शुभमन गिल पहले ही साफ कर चुके हैं कि, उनके साथ ओपनिंग में अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के पास फिलहाल 2 विकेटकीपर हैं जिसमे जितेश शर्मा और ध्रुव जुरैल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा. संजू सैमसन बारबाडोस से मौसम खराब के चलते फ्लाइट लेट होने की वजह से पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईपीएल के स्टार प्लेयर से सजी हुई है. ऐसे में प्लेइंग-11 देखना बड़ी दिलचस्प बात होगी. अभिषेक शर्मा और रियान पराग से काफी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने आईपीएल 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की अनुपस्थिति में युवा तेज गेंदबाजों को भी आजमाना चाहेगी, जिन्होंने टी20आई में अपनी जगह बनाई है. आईपीएल में ओपनिंग करने वाले ऋतुराज 3 नंबर पर खेलते हुए देखा जा सकते हैं.
वहीं, जिंबाब्वे की बात करें तो युगांडा के खिलाफ हार के बाद जिम्बाब्वे भले ही टी20 विश्व कप 2024 की जगह से चूक गया हो, लेकिन वह आश्चर्यचकित करने में पूरी तरह सक्षम है. सिकंदर और ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और दुनिया भर में अपनी टी20 साख के लिए जाने जाते हैं.
पिच रिपोर्ट
हरारे में हाई स्कोरिंग वेन्यू होने की उम्मीद है. कम स्कोर वाले टी20 विश्व कप 2024 के बाद यह मैच उन लोगों के लिए थोड़ी ताजगी लेकर आ सकता है जो छक्के लगते देखना पसंद करते हैं. ऐसे में दोनों टीमों की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
मौसम की रिपोर्ट
प्रशंसकों के लिए खुशी की बात यह है कि पहले टी20 मैच में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है और weather.com द्वारा 0% वर्षा की संभावना जताई गई है. मैच के दौरान तापमान 24 °C - 25°C के बीच रहने की उम्मीद है. ऐसे में फैंस को भारतीय युवा टीम का पूरी तरह से जलवा देखने को मिलेगा.
हेड टू हेड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं इन मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि, भारत ने सभी मुकाबले जीते होंगे तो ऐसा भी नहीं है. जिंबाब्वे ने भारत के खिलाफ 6 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि, भारत ने 4 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में उसको हलके में लेना भारी पड़ सकता है.
कब और कहां देखें
हरारे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में होने वाले सभी टी20 मैचों की मेजबानी करेगा. मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू खेला जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर
जिंबाब्वे
सिकंदर रजा (कप्तान), बी मुजरबानी, ब्रैंडन मावुता, ब्रायन बेनेट, एम शुम्बा, जोनाथन कैम्पबेल, तेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, एंटम नकवी