नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से अपने श्रीलंका दौरे शुरुआत करने वाली है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज से कई खिलाड़ियों को पत्ता कट गया है तो, कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है. इस दौरे से अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (केवल वनडे सीरीज से बाहर) और युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया है.
हरभजन ने टीम सलेक्शन पर उठाए सवाल
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने टीम से युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बाहर होने को समझ से परे बताया है. दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'यह समझना मुश्किल है कि युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमनस श्रीलंका के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं'. इस पोस्ट में हरभजन सिंह ने एक इमोजी का इस्तेमाल भी किया है, जो चिंता या सोचने का प्रतिक के रूप में उन्होंने इस्तेमाल किया है.
Hard to understand why @yuzi_chahal @IamAbhiSharma4 @IamSanjuSamson are not part of the Indian Team for Sri Lanka 🙄
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 19, 2024
गंभीर के आते ही चहल, अभिषेक रुतुराज और संजू की छुट्टी
आपको बात दें कि भारतीय टीम का नया कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है. वो केकेआर के पूर्व कप्तान और मेंटर रह चुके हैं. ऐसे में टीम चयन और सहायक स्टाफ में उनकी पसंद और प्राथिमकता को आगे रखा गया है, जिसके चलते टीम से अभिषेक शर्मा और रुतुराज गयाकवाड और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है. अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. उन्होंने 1 शतक के साथ सीरीज में 124 रन बनाए. संजू ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 3 मैचों की 2 पारियों में 70 रन बनाए.
युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रखा गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया और अब टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. रुतुराज गायकवाड़ 4 मौचों में 1 अर्धशतक की मदद से 133 रन बनाए थे. हरभजन सिंह के साथ-साथ कई अन्य क्रिकेटर भी टीम के चयन पर सवाल उठा चुके हैं. अब टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये खबर भी पढ़ें : किस बात की मिली इन खिलाड़ियों को सजा, शानदार प्रदर्शन के बाद भी कटा टीम से पत्ता तो फैंस हुए आग-बबूला |