नई दिल्ली: रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के नए-नवेले कोच गौतम गंभीर ने भारत की राष्ट्रीय चयन समिति और ओर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टीम के चयन और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. टीम इंडिया के लिए नवनियुक्त मुख्य कोच के विजन को सामने रखने के लिए एक घंटे तक वर्चुअल बैठक की गई है.
🚨 Breaking News 🚨
— Selfless⁴⁵ (@SelflessRohit) July 16, 2024
Gautam Gambhir made it clear to the BCCI that he wants Suryakumar Yadav to be the long-term T20I captain.
This also makes it clear that Gambhir wants Rohit Sharma to captain the longer formats (ODIs & Tests) until 2027. pic.twitter.com/B1LEp3C4Rt
गंभीर और चयनकर्ताओं के बीच हुई बैठक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम पर चर्चा हुई, जिसमें अजीत अगरकर की चयन समिति के सदस्य, गंभीर और बीसीसीआई सचिव जय शाह शामिल थे. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की उम्मीद है, ऐसे में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो टी20 विश्व कप के लिए टीम में नहीं चुने गए थे.
इन खिलाड़ियों के चयन पर हो सकता है फैसला
ऐसी भी खबरें हैं कि कप्तान रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर रहने की उम्मीद है, लेकिन संकेत हैं कि वह सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध करा सकते हैं. उप-कप्तान हार्दिक पांड्या के वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को सीरीज में टीम की अगुआई करने के लिए चुना जा सकता है. चोट के इतिहास के कारण पांड्या की कप्तानी को लेकर चिंता है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बैठक में गंभीर भी शामिल हुए, जिन्होंने नई दिल्ली में अपने घर से बैठक में भाग लिया. उन्होंने टीम में किस तरह के खिलाड़ियों को चाहते हैं, इस बारे में बुनियादी विचार रखे. इसमें प्रतिबद्धता सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है. भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, जिसमें तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.