पुणे : भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 का स्कोर बनाया. भारत ने आज (16/1) स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. भारत ने जल्द ही शुभमन गिल (30) के रूप में अपना दूसरा विकेट गिरा दिया.
विराट अजीबोगरीब शॉट खेलकर आउट
इस परिस्थिती में मैदान पर उतरे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन, वह दबाव की स्थिती और टर्निंग पिच पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और एक अजीबोगरीब शॉट खेलते हुए मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. विराट जल्दबाजी में दिखे और टीम इंडिया को संकट की स्थिती में छोड़कर वापस पवेलियन लौट गए.
THE Great Virat Kohli can't even play a full toss 😭😭 pic.twitter.com/XNomySBHqt
— ADITYA (@140OldTrafford) October 25, 2024
न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर ने एक लो फुल टॉस फेंकी, जिसपर विराट ने एक अजीब तरह से स्लॉग स्वीप शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकल गई और स्लाइड होते हुए मिडिल और लेग स्टंप के बीच में जा टकराई. विराट को इसे देखकर यकीन नहीं हुआ और वह खुद पर गुस्सा करते हुए बाहर चले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
भारत पर मंडराया हार का खतरा, दूसरे दिन लंच तक स्कोर (107/7)
टीम इंडिया पर दूसरे दिन से ही टेस्ट हारने का खतरा मंडरा रहा है. पुणे में गेंद बहुत ज्यादा टर्न हो रही है और खेलना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. न्यूजीलैंड की पहली पारी में 259 रन के जवाब में भारत का स्कोर दूसरे दिन लंच तक (107/7) है. वह अभी न्यूजीलैंड से 152 रन पीछे है. रविंद्र जडेजा (11) और वाशिंगटन सुंदर (2) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.
Lunch on Day 2 of the Pune Test! #TeamIndia 107/7 at the end of First Session.
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
The Second Session to commence soon.
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5ZZx1Ovm37
इससे पहले भारत के लिए दिन की शुरुआत बेहद खराब रहीं. भारत ने लंच तक अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल (30), यशस्वी जायसवाल (30) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया. लेकिन इन दोनों के अलावा विराट कोहली (1), ऋषभ पंत (18), सरफराज खान (11) और रविचंद्रन अश्विन (4) रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए.
INDIA 107/7 ON DAY 2 LUNCH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2024
- New Zealand picked 6 wickets in the opening session. 🤯 pic.twitter.com/86dSQZSTI5