नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्दी ही बीसीसीआई द्वारा किया जा सकता है. भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में रजत पाटीदार, सरफराज खाना और सौरभ कुमार जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामलि किया था. ये खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टीम से बाहर जाने के चलते टीम में आए थे. अब जब सीनियर खिलाड़ी टीम में आएंगे तो इन युवा खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों के लिए टीम कैसी हो सकती है.
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए हो सकती है. उन्हें हैवी वर्कलोड के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया गया था. अब बाकी तीन मैचों के लिए उनकी वापसी हो सकती है. तो वहीं टीम में विराट कोहली की भी वापसी हो सकती है. कोहली पहले 2 मैचों से निजी कारणों के चलते बाहर थे. अब उनकी भी वापसी कराई जा सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार को हैवी वर्कलोड के चलते तीसरे टेस्ट मैच आराम दिया जा सकता है. बुमराह ने हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में काफी ओवर्स गेंदबाजी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया. वो पहले टेस्ट में 6 विकेट और दूसरे टेस्ट में 9 विकेट हासिल किए थे. लेकिन अगर उनके वर्कलोड को कम करने के लिए उन्हें टीम में से आराम दिया तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा. वो टीम के लिए अहम गेंदबाज हैं जो अहम मौकों पर विकेट निकालते हैं. ऐसे में उनकी कमी पूरी करना किसी भी अन्य गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा.
बुमहार के अलावा चयनकर्तान अगर किसी युवा खिलाड़ी को आजमा कर देखना चाहेंगे तो वो खराब फॉर्म से गुजर रहे श्रेयस अय्यर को आराम दे सकते हैं. ऐसे में श्रेयस की जगह पर टीम में विराट कोहली खेल सकते हैं अगर विराट भी तीसरे मैच में वापस नहीं आते तो उनकी जगह पर सरफराज खान को भी मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
इस खिलाड़ी को रहना पड़ सकता है बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलाराउंडर रविंद्र जडेजा टीम से बाहर रह सकते हैं. जडेजा को हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान रन के लिए दौड़ते हुए चोट लगी थी. उन्हें मांसपेशियों में चोट आई थी. इसके बाद से ही वो एनसीए में अपनी चोट से उभर रहे हैं. वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में वो इस सीरीज से पूरी तरह भी बाहर हो सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान.