नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें दो मैचों में सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट मे खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है. इससे पहले इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए टिप्पणी की है.
ब्रैंडम मैकुलम ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट को खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली टीम को बेहतर बनाते हैं. जैसा कि हमने पहले ही कहा है, भारतीय क्रिकेट की गहराई और भारत में प्रतिभा बहुत अधिक है. इसलिए, हम हर विपक्षी खिलाड़ी का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही मैकुलम ने कोहली की क्षमताओं का भी जिक्र किया.
उन्होंने विराट कोहली के टीम में वापस आने वाले सवाल पर कहा कि 'अगर विराट वापस आ रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि उनके परिवार के साथ सब कुछ ठीक रहेगा. हम उस चुनौती का भी इंतजार कर रहे हैं. वह एक महान प्रतियोगी हैं. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने उनके खिलाफ खेलने का आनंद लिया, मैंने हमारी टीम के खिलाफ खेलने का आनंद लिया. आगे उन्होंने कहा कि अगर आपको सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ सफलता मिलती है, तो मुझे यकीन है कि आपने इसे कमाया है,
इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने विराट कोहली के तीसरे टेस्ट में शामिल होने वाले सवाल को चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हम उनसे संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे.
बता दें कि भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक तो वहीं, शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी. फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए 10 दिनों के प्रशिक्षण के लिए अबू धाबी गई.