नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में गिल नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है. वो पंजाब के मोहाली में बल्लेबाजी का नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं. उन्हें नेट्स में उनके पिता ने गेंदबाजी की. गिल के पिता का अपने बेटे को इस तरह अभ्यास करना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, जिसके चलते ये फोटो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से हुआ था, जिसे भारत ने चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया था. अब इस सीरीज का अंतिम मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा. ऐसे में शुभमन गिल को काफी ज्यादा समय परिवार के साथ अपने घर पर बिताने का मौका मिल गया. ऐसे में उन्होंने इस समय का फायदा उठाते हुए अपने पिता के साथ नेट्स में जमकर पसीना बहाया और पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी की.
इस सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं. सीरीज की शुरुआत में गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे चली वैसे-वैसे गिल अपने पूराने रंग में लौट आए. उन्होंने इस सीरीज के 4 मैचों की 8 पारियों में अब तक 342 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 104 रन है. वो इस सीरीज में 2 बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं. गिल इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. अब उनके पास धर्मशाला में अपने आंकड़े और बेहतर करने का मौका होगा.