ETV Bharat / sports

तीसरे टेस्ट मैच के लिए राजकोट पहुंचे रोहित शर्मा, ध्रुव जुरेल कर सकते हैं डेब्यू - भारत बनाम इंग्लैंड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है. पढ़ें पूरी खबर......

रोहित शर्मा और ध्रुव जुरेल
रोहित शर्मा और ध्रुव जुरेल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 9:23 AM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राजकोट पहुंच गए है. इंग्लैंड की टीम भी तीसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को राजकोट पहुंच जाएगी. फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के बाद से अबूधाबी में है. तीसरे टेस्ट मैच में गैप होने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट ने टीम के लिए अबूधाबी में ब्रैक लेने का फैसला किया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू कर सकते हैं. उनको पहले दो टेस्ट मुकाबलों में मौका नहीं दिया गया था. अगर ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है तो केएस भरत को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी तीसरे टेस्ट मुकाबले मे आराम दिया जा सकता है. उन्होंने दो मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शनिवार को बाकि बचे तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था जिसमे आकाश दीप को स्क्वाड में जगह दी गई है. वहीं, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से और विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड को भी तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. महत्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज जैक लीच भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा और के एल राहुल की प्लेइंग 11 में उपस्थिति बीसीसीआई की मेडिकल टीम के क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. अगर केएल राहुल नहीं खेल पाते हैं तो सरफराज खान का प्लेइंग 11 में खेलना तय है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरती है.

फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में भारत को 28 रन से मात दी वहीं, भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 106 रन से जीत हासिल की. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में दोहरा शतक लगाया था वहीं, शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने बेटा, कड़ी मेहनत से पहली बार टीम इंडिया में बनाई जगह

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा राजकोट पहुंच गए है. इंग्लैंड की टीम भी तीसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को राजकोट पहुंच जाएगी. फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के बाद से अबूधाबी में है. तीसरे टेस्ट मैच में गैप होने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट ने टीम के लिए अबूधाबी में ब्रैक लेने का फैसला किया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर डेब्यू कर सकते हैं. उनको पहले दो टेस्ट मुकाबलों में मौका नहीं दिया गया था. अगर ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है तो केएस भरत को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी तीसरे टेस्ट मुकाबले मे आराम दिया जा सकता है. उन्होंने दो मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

शनिवार को बाकि बचे तीन मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया था जिसमे आकाश दीप को स्क्वाड में जगह दी गई है. वहीं, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से और विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड को भी तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा झटका लगा है. महत्वपूर्ण स्पिन गेंदबाज जैक लीच भी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.

तीसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा और के एल राहुल की प्लेइंग 11 में उपस्थिति बीसीसीआई की मेडिकल टीम के क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. अगर केएल राहुल नहीं खेल पाते हैं तो सरफराज खान का प्लेइंग 11 में खेलना तय है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरती है.

फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में भारत को 28 रन से मात दी वहीं, भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में 106 रन से जीत हासिल की. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में दोहरा शतक लगाया था वहीं, शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बने बेटा, कड़ी मेहनत से पहली बार टीम इंडिया में बनाई जगह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.