नई दिल्ली: सरफराज खान ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में लंबे समय की मेहनत और इंतजार के बाद अपना डेब्यू किया. सरफराज अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने जिस तरह से निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी की उसे देख हर कोई उनका फैन हो गया है.
इस कड़ी में भारत के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल हो गया है. आनंद अब सरफराज खान के खेल और उनके पिता के द्वारा उनके लिए की गई कड़ी मेहनत के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने सरफराज खान के पिता नौशाद खान को थार गिफ्ट करने की बात सोशल मीडिया पर कही है. अभी तक सरफराज या उनके पिता नौशाद की ओर से इस गिफ्ट (थार) को स्वीकार करने की कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आई है.
आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान के खेल को देखने और पिता नौशाद की मेहनत, त्याग और समर्पण को देखते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हिम्मत नहीं छोड़ना बस. कड़ी मेहनत, साहस, धैर्य, एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं. अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करते हैं तो ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. वो एक प्रेरणादायक पिता हैं और उन्हें ये मेरा तोहफा होगा'.
बता दें कि सरफारज खान ने अपने टेस्ट डेब्यू पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्हें रविंद्र जडेजा के एक गलत कॉल के चलते रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.
सरफराज के पिता खुद एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने अपने तीनों बेटों को क्रिकेटर बनाने की ठान ली. सरफराज उनके सबसे बड़े बेटे हैं. जो आज भारत के लिए खेल रहे हैं. उनके सबसे छोटे बेटे मुशीर खान भारत के लिए हाल ही में अंडर 19 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएं थे. तो वहीं उनके तीसरे बेटे मोईन खान भी रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. अपने तीनों बचों को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.