राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले के लिए सरफराज खान को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. सरफराज का यह टेस्ट डेब्यू है और वह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं. सरफराज खान को पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने डैब्यू कैप दी . इस कैप के मिलने के बाद सरफराज खान के पिता काफी भावुक हो गए और आंसू पोंछते हुए नजर आए. उनके साथ ही पास खड़ी सरफराज खान की पत्नी भी भावुक हो गई और रोने लगी.
सरफराज खान ने पत्नी और पिता के आंसू पोंछे. पिता और पत्नी के आंसू बता रहे थे कि सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ा. एक पिता जिसने अपने बेटे को कामयाब बनाने के लिए पूरी जिंदगी लगा दी हो जो खुद भारत के लिए खेलने का सपना पूरा न कर पाया हो, जो बेटे को भारतीय टीम में देखने के लिए वर्षों का इंतजार कर रहा हो उसके लिए डैब्यू कैप मिला काफी भावुक पल था.
सरफराज खान के पिता ने डैब्यू कैप को चूमा और माथे से लगाया और रोने लगे उसके बाद एक गर्वित पिता ने अपने बेटे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. साथ में खड़ी पत्नी ने भी गले लगाकर सरफराज खान को मुबारकबाद दी. सरफराज खान के साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरैल का भी टेस्ट डेब्यू हुआ है. वह भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे.
सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी की 66 पारियों में 3912 रन बनाए हैं. उनका प्रथम श्रेणी में 69 का औसत है. जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 70.48 का रहा है.