नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 पुरुष एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि इसकी लाइव सोनी लिव ऐप पर आपको देखने के लिए मिलेगी.
आयुष और वैभव पर टिकी होंगी भारत की नजरें
इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय ओपनिंग जोड़ी पर टिकी होंगी. आयुष म्हात्रे और 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. वैभव इस फाइनल में लगातार दो अर्धशतक लगाकर आ रहे हैं, तो वहीं आयुष बल्ले से तो तबाही मचा ही रहे हैं, इसके साथ-साथ वो गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे है. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने चार मैचों में क्रमश: 175 और 167 रन बनाए हैं. वैभव के पास बड़े-बड़े छक्के लगाने की भी काबिलियत है.
भारतीय बल्लेबाजी और बांग्लादेशी गेंदबाजी के बीच होगा मुकाबला
अब एक बार फिर भारत और बांग्लादेश 2023 के सेमीफाइनल की तरह ही एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इस खिताबी जंग में भारत के बेहतरीन बल्लेबाजी और बांग्लादेश की मजबूत गेंदबाजी के बीच तगड़ी टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. भारत ने फाइनल में जगह श्रीलंका को हराकर बनाई है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में आई है.
🏆 Captains Pose with Trophy Ahead of Epic Showdown!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 7, 2024
Bangladesh U-19 captain Azizul Hakim Tamim and India U-19 captain Mohammad Amaan stood proudly with the trophy ahead of tomorrow's grand finale in the ACC Men’s U19 Asia Cup 2024.
PC: CREIMAS Photography#ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/5CweEdWDGh
बांग्लादेश के लिए मोहम्मद अल फहाद वर्तमान में 10 विकेट हासिल किए हैं. वो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके बाद मोहम्मद इकबाल हसन इमोन भी इतने ही विकेट चटका चुके हैं. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान मिली थी. इसके बाद भारत ने जीत की लय बरकरार रखते हुए फाइनल में एंट्री मारी है. बांग्लादेश को भी बस श्रीलंका के हाथों ही ग्रुप स्टेज में हार मिली थी.